पत्रकार सत्येंद्र पर लगे गैंगस्टर की समाप्ति के लिए ‘पूर्वाञ्चल गांधी’ ने मुख्यमंत्री योगी को लिखा पत्र

गोरखपुर: अपनी बेबाक छवि तथा लोगों की पीड़ा में सदैव शामिल रहने वाले ‘पूर्वांचल के गांधी’ डॉक्टर संपूर्णानंद मल्ल पत्रकार सत्येंद्र पर लगे गैंगेस्टर

से इतने आहत हैं कि उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि बिना सही ढंग से जांच किए सी न्यूज़ के एडिटर सत्येंद्र पर जो गैंगस्टर लगाया गया है, वह गलत है.

ये चाहते हैं कि सत्येंद्र पर लगा गैंगस्टर समाप्त कर मजिस्टेरियल या न्यायिक जांच गठित की जाए ताकि सच सामने आ सके. 

पुलिस कल रात सत्येंद्र के घर गई, उनकी विकलांग पत्नी जो चलने में असमर्थ है, घर में थी. बेटी सामान लेने बाहर गई थी.

पुलिस फाटक पीटने लगी- सत्येंद्र कहां है? फाटक खोलने के दबाव पर उन्होंने बताया कि बेटी आएगी तो फाटक खोलेगी, कुत्तों को बांधेगी तब आप अंदर आइएगा, घर की तलाशी ले लीजिएगा.

यह अमनुष्यता है? जो अच्छा नहीं है. डॉ गौरव ग्रोवर और कृष्ण कुमार विश्नोई दोनों मेधावियों की नजरों में मिस्टेक हो रही है. 

दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि वह विगत 4 दिनों से लगातार पत्र लिख रहे हैं किंतु कोई ध्यान नहीं दे रहा है. ऐसे में उन्होंने निर्णय किया है कि आज दिन में 12:00 बजे गांधी प्रतिमा टाउन हॉल पर आमरण अनशन करेंगे.

यद्यपि कि वह अस्वस्थ हैं फिर भी प्रशासन की मनमानी तथा तानाशाही के विरुद्ध सामने आए हैं.  उन्होंने लिखा है कि “महाराज जी”

थोड़ी सी ‘आजादी,’ ‘लोकतंत्र’, ‘संविधान’ और ‘सत्य’ कल के लिए भी रखना चाहिए. आपका प्रशासन आज ही सब पी जाएगा तब लोगों से वोट कैसे मांगियेगा?

यह योगी गोरख की नगरी है, इसका भी ध्यान रखना चाहिए. मै आमरण अनशन करने जा रहा हूँ जिसकी सारी जिम्मेदारी आपकी होगी.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!