‘राष्ट्र वंदन समिति’ के तत्वाधान में आयोजित हो रहे सप्त दिवसीए कार्यक्रम के क्रम में आज तीसरे दिन देशभक्ति गीतों पर आधारित नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
देश भक्ति गीतों के लहरी पर दर्जनों प्रतिभावान कलाकारों ने देश के त्यौहार को अपने पैर की थाप से और रंगीन बना दिया.
भारत माता की चित्र के सम्मुख पुष्पार्चान एवं दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का उद्घाटन विजय खेमका, कंचनलता खेमका तथा दुर्गेश त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका और महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि लाखों, करोड़ों देशभक्तों के बलिदान के बाद यह स्वतंत्रता की देवी भारत में आई.
आज उन्हीं के त्याग और तपस्या की वजह से हम सब इस खुली हवा में सांस ले रहे हैं. अतः हमेशा आजादी के महोत्सव को जितने खुले दिल और उल्लास से मनाया जाए उतना ही कम है.
राजविंदर समिति का सदैव प्रयास रहा है कि स्वतंत्रता के इस महापर्व को हमारे अमर शहीदों के त्याग को घर-घर पर पहुंचाया गया जिससे हमारे आने वाली पीढ़ी देश प्रेम के प्रति अपने दायित्वों का निर्माण कर पा रही है.
जब घर-घर में देश प्रेम की लहर जाएगी और हर घर में तिरंगा लहराएगा तब इस भावना को और बल मिलेगा. कार्यक्रम का संचालन दीपक मौर्या ने किया और संयोजिका रूप रानी रहीं.
कार्यक्रम में जज के रूप में प्रसिद्ध कोरियोग्राफर संदीप पांडेय, रामा थापा एवं पूनम शर्मा थीं जबकि कार्यक्रम में मुख्य रूप समिति के सप्त दिवसीय कार्यक्रम की संयोजिका
सुनीता शर्मा, मनोज गार्, रागिनी श्रीवास्तव, माया गुप्ता, विनीत पांडेय, रश्मि विश्वकर्मा, स्वीटी, माही, नवीन चंद्र पांडेय, लक्ष्मी आदि उपस्थित रहीं.