गोरखपुर: लोकसभा चुनाव 2024 अपने चौथे चरण में पहुंच चुका है. इसमें पूर्वांचल की कुछ सीटों पर होने वाले चुनाव का राजनीतिक तापमान बहुत बढ़ गया है.
गोरखपुर सदर सीट से सांसद रवि किशन पुनः भाजपा के टिकट पर आज अपना नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि गठबंधन की प्रत्याशी काजल निषाद भी
अपना चुनावी रथ लेकर गोरखपुर की जनता के सामने अपील करते हुए आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेंगी.
भाजपा अपने संकल्प पत्र में अबकी बार 400 पर का नारा दोहरा रही है तो वहीं इंडिया गठबंधन ने जनता की बुनियादी मुद्दों जैसे केजी से पीजी तक की शिक्षा फ्री,
महिलाओं को ₹3000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता, किसानों के ऋण की कर्ज माफी, प्रतियोगी परीक्षाओं में होने वाले पेपर लीक की समस्या से मुक्ति,
जन केंद्रित शासन, महंगाई में कमी, युवाओं के लिए रोजगार, भ्रष्टाचार पर नकेल आदि को पूरा करने के लिए संकल्पित है.
अब देखना यह है कि इस बार भी जनता मोदी मैजिक में फंसकर 5 साल और अपने भविष्य को दांव पर लगा देती है या गठबंधन के साथ जाकर सत्ता परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाएगी.
फिलहाल नेत्री, अभिनेत्री, कवयित्री के रूप में चर्चित काजल निषाद चाहे 2022 का विधानसभा चुनाव रहा हो अथवा गोरखपुर शहर के महापौर का इलेक्शन और अब लोकसभा, सदैव जनता के बीच रहते हुए कड़ा संघर्ष कर रही हैं.