agazbharat

खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के अन्तर्गत रोइंग प्रतियोगिता का आयोजन 27 से 31 मई, 2023 तक रामगढ़ ताल गोरखपुर में किया जा रहा है.

इसमें देश से लगभग 450 खिलाड़ी/अफिसियल्स एवं सपोर्टिंग स्टाफ भाग लेगें. प्रतियोगिता की तैयारियों का निरीक्षण आज तारीख 08 मई, 2023 को

निदेशक खेल उ0प्र0 डॉ0 आर0पी0 सिंह एवं सचिव उ0प्र0 ओलम्पिक संघ डॉ0 आनन्देश्वर पाण्डेय ने रामगढ़ ताल, गोरखपुर पर उपस्थित होकर

चल रहे विभिन्न अनुरक्षण सम्बन्धित कार्यों का अवलोकन किया तथा निर्माण एजेन्सी को निर्देशित किया कि “बोट लांचिंग स्थल, रैम्प एवं सीढियों का निर्माण कार्य उच्च प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराया जाये.”

इस विषय में उपस्थित सीएण्डडीएस यूनिट-42 के अभियंता ने अवगत कराया कि -“निर्धारित अवधि के अन्तर्गत इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर दिनांक 15 मई, 2023 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा दिया जायेगा.”

इस अवसर पर डॉ0 आनन्देश्वर पाण्डेय सचिव उ0प्र0 ओलम्पिक संघ ने बताया कि आने वाले दिनों में रामगढ़ ताल देश का सबसे उच्च कोटी का वाटर स्पोर्ट्स सेन्टर होगा

जिसमें नौकायन, डोंगी चालन, पाल नौकायन आदि सुविधाएँ मौजूद होंगी. निरीक्षण के समय यहाँ क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी भी उपस्थित थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here