- वन नेशन, वन पेंशन कानून भी मानसून सत्र में हो पास– राजेश सिंह
गोरखपुर: देश में समान नागरिक संहिता कानून की चर्चा के बीच राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने केंद्र सरकार से समान पेंशन व्यवस्था कानून बनाने की अपील किया है.
परिषद के कैंप कार्यालय पर अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, गोविंद जी, इंजीनियर रामसमुझ आदि ने एक साझा बयान
जारी करके सरकार से मांग किया है कि वह मानसून सत्र में सामान नागरिक संहिता कानून के साथ समान पेंशन व्यवस्था कानून भी लाए
तभी डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के एक देश, एक विधान का सपना साकार हो सकेगा. रूपेश श्रीवास्तव ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी भोपाल में
एक समान नागरिक संहिता कानून की बात करते हुए कहे कि यह देश भी एक परिवार की तरह है. जहां एक परिवार में दो तरह के कानून नहीं हो सकते.
इसलिए मैं माननीय प्रधानमंत्री जी से अपील करता हूं कि अगर यह देश एक परिवार की तरह है, तो फिर एक ही देश में दोहरी पेंशन व्यवस्था क्यों बनाई गई है.?
अगर विधायिका में पुरानी पेंशन लागू है तो कार्यपालिका को भी पुरानी पेंशन दी जाए. इसके लिए माननीय प्रधानमंत्री जी अगर एक देश,
एक विधान के हिमायती हैं तो समान पेंशन व्यवस्था कानून बनाकर देश के कर्मचारियों को उसका संवैधानिक अधिकार देना सुनिश्चित करें.
वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा कि हम यह उम्मीद करते हैं की समान नागरिक संहिता के साथ हमारी सरकार मानसून सत्र में ‘वन नेशन, वन पेंशन’ कानून भी बनाएगी और देश के कर्मचारियों को बराबरी का दर्जा देगी.