आज तक के इतिहास में एनपीएस, देश का सबसे बड़ा घोटाला

देश के 84 लाख एनपीएस कर्मचारियों का पैसा केंद्र सरकार द्वारा शेयर बाजार, अडानी, एलआईसी और एसबीआई के माध्यम से जुआ खेला जा रहा है.

एनपीएस इतनी ही अच्छी थी तो सबसे पहले माननीय सांसद और विधायक को अपने हित में लागू करना चाहिए था.

रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि हम सभी कर्मचारियों की स्थिति-धोबी का कुत्ता न घर का न घाट का, जैसी हो गई है. ऐसी विकट परिस्थिति में सभी कर्मचारी अपने आप को असहाय महसूस कर रहे हैं.

अश्वनी कुमार श्रीवास्तव जी ने कहा-एक देश, एक संविधान, एक कानून का पालन करते हुए केंद्र सरकार से यह आग्रह है कि

माननीयों को एक या एक से अधिक पेंशन तथा सरकार से मिलने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं को नैतिक आधार पर तत्काल बंद किया जाए.

इसी क्रम में परिषद के उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा, एनपीएस रूपी देश के महा घोटाले का तत्काल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से जांच कराने की मांग किया.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की आपात बैठक पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर परिषद के अध्यक्ष रुपेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ इसका संचालन परिषद के मंत्री अश्वनी कुमार श्रीवास्तव ने किय.

रूपेश कुमार श्रीवास्तव गोविंद जी अश्वनी राजेश सिंह मदन मुरारी एवं अन्य कर्मचारी नेताओं ने अपने संयुक्त संबोधन में

ब्रिटिश हुकूमत से कर्मचारियों को दी जाने वाली पुरानी पेंशन को सरकार से शीघ्र बहाल करने की मांग किया.

इसी के साथ सभी कर्मचारियों से करो या मरो के तर्ज पर एक साथ मिलकर ओपीएस के लिए संघर्ष करने का बिगुल फूंकने का आह्वान किया गया,

क्योंकि ऐसा विदित है कि बिना संघर्ष के कुछ नहीं मिलने वाला है. वर्तमान में सत्ता पक्ष के कुछ नेता गण जो देश की आर्थिक व्यवस्था बिगड़ जाने का हवाला देते हैं, एकदम झूठ है.

अगर यह बात सत्य है तो माननीयों से अनुरोध है कि अपनी पुरानी पेंशन सहित सारी सुविधाओं को त्याग करके क्यों नहीं देश की आर्थिक व्यवस्था सुधारने का कार्य कर रहे हैं.?

बैठक में यह निर्णय लिया गया की एनपीएस रुपी जो महा घोटाला है उसकी तुरंत उच्च स्तरीय अथवा पीएमओ कार्यालय के द्वारा जांच हो और कर्मचारियों का पैसा उनके आंख के सामने हो.

बैठक में रुपेश कुमार श्रीवास्तव अश्वनी, मदन मुरारी, शब्बीर अली, अनूप श्रीवास्तव , गोविंद जी, राजेश सिंह, महेंद्र चौहान , जामवंत पटेल,

इज़हार अली, प्रभु दयाल सिन्हा, यशवीर श्रीवास्तव , विनीता सिंह, शशी सिंह ,उमेश ,डॉ एसके विश्वकर्मा, राजकुमार ,राममिलन पासवान, रमेश कुमार भारती, अशोक पांडे सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!