गोरखपुर: साहित्य समीर सम्मान 2020 से सम्मानित हुए सुरेंद्र शास्त्री

साहित्यिक, सांस्कृतिक संस्था संकल्प समीर द्वारा प्रेस क्लब सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अति विशिष्ट साहित्यकार, ख्यातिलब्ध, गजलकार एवं गीतकार श्री सुरेंद्र शास्त्री को साहित्य समीर सम्मान 2020 से अलंकृत किया गया.

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रैम्पस विद्यालय के प्रबंधक श्री सी. पी. श्रीवास्तव ने कहा कि- नेपथ्य में रहकर मनीषी की भांति दिन-रात साहित्य साधना में लीन

आदरणीय शास्त्री जी वास्तव में इस सम्मान के सही हकदार हैं और संकल्प समीर संस्था के लिए उन्हें अलंकृत करना एक गौरव की बात है.

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आज समाचार पत्र के प्रबंध संपादक श्री अखिलेश चंद्र अखिलेश ने कहा कि- वैसे तो इस कारपोरेट युग में सम्मान और पुरस्कार भी सत्ता में पहुंच रखने वाले लोगों को ही बहुतायत मिल रहे हैं,

लेकिन ऐसे में श्री शास्त्री जी को पुरस्कृत करने का निर्णय जो इस संस्था ने लिया है वह सराहनीय है. शास्त्री जी की लेखनी अचंभित कर देने वाली है.

उनकी गजलों में भूख, भय और भ्रष्टाचार पर कुठाराघात के साथ अंधेरे में एक नई रोशनी पैदा करने वाला जज्बा दिखाई देता है.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ आद्या प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि मैं पिछले 3 वर्षों से संस्था द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में लगातार आता रहा हूं और मुझे इसमें शामिल होकर अपार सुख का अनुभव होता है.

साहित्य समीर सम्मान वास्तव में दिन-रात साहित्य साधना में लगे हुए निष्पक्ष निर्भीक एवं साहित्यिक साधकों में धनात्मक ऊर्जा का संचार करता है.

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री राजेश राज जी ने किया तथा संस्था के सचिव सुधीर श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया.

कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ साहित्यकार सर्वश्री अशोक श्रीवास्तव, वेद प्रकाश पांडे, आकाश, रितेश कुमार, श्रेयांश कुमार. रविंद्र मोहन त्रिपाठी,

अभिनीत मिश्र, रामकृष्ण शरण, मणि त्रिपाठी ‘मणि जी’ श्रीधर मिश्रा जी, दीप कमल भारती आदि अनेक साहित्य प्रेमी सम्मिलित रहे.

 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!