111 गांव को होते हुए सहजनवा-दोहरीघाट रेल लाइन पहुंचेगी दोहरीघाट

  • गोरखपुर जनपद के 4 तहसीलों के 104 गांव के भूमि का होगा अधिग्रहण-डीए

गोरखपुर: सहजनवा-दोहरीघाट रेल परियोजना भूमि अधिग्रहण करने के लिए जिलाधिकारी विजय किरण आनंद अपने कार्यालय में चीफ इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे

सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया की गोरखपुर जनपद की चार तहसीलों के 104 गांव, मऊ के 7 गांव होते हुए दोहरीघाट पहुंचेगी.

रेल लाइन बिछाने का कार्य 3 वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. जिलाधिकारी विजय किरण आनंद ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि

अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए समय बद्ध तरीके से भूमि अर्जन का कार्य पूर्ण किया जाए जिसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा

50 करोड़ रुपए जिन किसानों का जमीन रेलवे लाइन में पड़ेगा उनको देने के लिए अवमुक्त कर दिया है.

सहजनवां-दोहरीघाट लाइन परियोजना पूर्ण होने से क्षेत्र का पिछड़ापन दूर होगा व क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास भी होगा.

रेल लाइन बनने से गोरखपुर से बनारस की दूरी कम हो जाएगी. साथ ही लखनऊ, बलिया, छपरा, दिल्ली समेत अन्य महानगरों के लिए भी सीधे रेल सेवा उपलब्ध हो सकेगी.

सहजनवां-दोहरीघाट में भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे का काम पूरा कर लिया गया है. अधिगृहित होने वाले कुल 111 गांवों में से 109 गांव में भूमि अधिग्रहण के कागजात जमा कराए जा चुके हैं.

104 गांव (करीब 483.78 हेक्टेयर) गोरखपुर और 7 गांव (करीब 43.22 हेक्टेयर) मऊ जिले में हैं. तेजी से अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.

बैठक में एसडीएम गोला, रोहित मौर्य इंजीनियर पूर्वोत्तर रेलवे श्री कृष्ण सिंह कांट्रैक्टर सहित अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!