गोरखपुर: पार्टी के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव की अध्यक्षता में मनाई गई. इसका संचालन निवर्तमान महानगर अध्यक्ष कृष्ण कुमार त्रिपाठी ने किया.
नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला.
निवर्तमान जिलाध्यक्ष अवधेश यादव ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ शिक्षक और कुशल राजनीतिज्ञ थे जो दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे.
लोकप्रियता के कारण उन्हें जननायक कहा जाता है. कर्पूरी ठाकुर ना सिर्फ गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते हैं बल्कि उनके सादगी भरे जीवन और लोगों के लिए दूरदर्शी फैसलो के लिए भी आज उन्हें याद करते हैं.
उनके द्वारा लिये गये फैसले का परिणाम रहा कि मुख्य धारा से कटे समाज को मुख्य धारा में जुडने का अवसर मिला. लोकनायक जयप्रकाश नारायण व समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया इनके राजनीतिक गुरु थे.
कर्पूरी ठाकुर गरीब, वंचित, अल्पसंख्यक और शोषित-पीड़ित समाज की आवाज थे. गरीब गुरबों की आवाज बनकर उनके हक की लड़ाई के लिए आजीवन संघर्षरत रहे.
आज उनके पद चिन्हों पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी. इस दौरान प्रमुख रुप से मैना भाई, सिराजुद्दीन रहमानी, संजय यादव, अजय यादव,
विजय यादव, विनोद यादव, अफसैन हैदर, बृजनाथ मौर्या, धनंजय सिंह, आफताब निजामी ,सलमान, दानिश, अनवार आलम, इम्तियाज आदि मौजूद रहे.