सपा नेताओं द्वारा मासिक बैठक सम्पन्न, निष्पक्ष चुनाव के लिए भाजपा पर साधा निशाना

प्राप्त सूचना के मुताबिक समाजवादी पार्टी के नेताओं ने अपनी मासिक बैठक सम्पन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने तथा संचालन जिला उपाध्यक्ष दूधनाथ मौर्या ने किया.

बैठक में नेताओं ने कहा कि कुछ अधिकारी सरकार के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं. इन सभी को तत्काल प्रभाव से हटाये बगैर स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्भीक, प्रभाव मुक्त, चुनाव सम्भव नहीं है.

 

AGAZBHARAT

नेताओं ने कहा कि उन सभी अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से उनके वर्तमान पदों से हटाए जाने की लिखित मांग चुनाव आयोग से किया जाए जिससे कि निष्पक्ष स्वतंत्र और भयमुक्त चुनाव सम्पन्न हो सके.

बैठक को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लाठीराज की उल्टी गिनती शुरू हो गई.

आगामी 10 मार्च को उत्तर प्रदेश से भाजपा का सफाया तय है, इसके लिए लोकतन्त्र में विश्वास रखने वाले सभी साथी एक-एक मतदाता से सम्पर्क करें.

उनसे कहें कि सायकिल वाला बटन दबाकर भाजपा के प्रत्येक जुल्म का जवाब दें. उन्होंने कहा कि मैंने कभी ऐसी सरकार नहीं देखी जो हर बात का जवाब लाठी से दे.

इस सरकार ने तो महिलाओं को भी पिटवाने में संकोच नहीं किया जिसे लेकर लोगों में गुस्सा है. वह इसका जवाब सरकार के ही तरीके से दे सकते हैं. सरकार की हिंसा का जवाब हिंसा से नहीं, वोट से दें.

निवर्तमान जिलाध्यक्ष ने कहा कि माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में दस मार्च को उत्तर प्रदेश में जनता राज की वापसी का एलान होने वाला है.

इसलिए हम समाजवादी साथियों की फिलहाल सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम जनता को समझाएं कि लोकतन्त्र में सरकार के हर जुल्म का जवाब वोट है.

निष्पक्ष चुनाव लोकतन्त्र का गौरव है, चुनाव संपादन में लगे अधिकारी और कर्मचारी इस सत्य को समझें और निष्पक्ष मतदान कराकर लोकतन्त्र के इस गौरव को बरकरार रखें.

हर बात का जवाब लाठी से देने वाली भाजपा का इस बार खाता नहीं खुलना चाहिए. उन्होंने कहा है कि इसके लिए सबसे जरूरी है कि एक बार फिर मतदाता सूची देख लें और सुनिश्चित कर लें कि वह सभी नाम हैं, जो होने चाहिए.

बैठक में प्रमुख रूप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, दूधनाथ मौर्य, डॉ मोहसिन खान, अमरेंद्र निषाद, जफर अमीन डक्कू,

मिर्जा कदीर बेग, विनोद राजभर, मनोज पांडे, राममिलन पहलवान, रफेला सलमानी अभिषेक यादव, सलीम शेख आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!