गोरखपुर: बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, पंचायत चुनाव की घोषणा तथा किसानों की समस्याओं के विषय पर समाजवादियों ने मासिक बैठक आयोजित करके वृहद चर्चा हुई.
इस दौरान जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी ने कहा कि- “रोज बहन-बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है. कहां है मिशन शक्ति? कहां है एन्टी रोमियो स्क्वायड? जवाब दे सरकार.”
भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार कई रूपों में जनता को दिख रहा है. पुलिस और तहसील के भ्रष्टाचार से आम जनमानस पहले से ही त्रस्त है. कोरोना काल से उपजे आर्थिक संकट की मार से जनता की कमर टूट गई है.
डीजल-पेट्रोल के दाम पहले से ही बेलगाम हैं, रसोई गैस की बढ़ी कीमतों ने लोगों का बजट खराब कर दिया है. नौजवानों के सामने रोजगार का संकट बना हुआ है.
भाजपा सरकार की दोषपूर्ण नीतियों से नयी पीढ़ी का भविष्य असुरक्षित हो गया है. कृषि कानून खतरनाक कदम है. बिना खेती के कोई विश्वगुरू नहीं बन सकता है.
सरकार को यह जान लेना चाहिए कि किसानों का उत्पीड़न कर कोई सत्ता में नहीं टिक सकता. किसानों के लिए संघर्षरत रहेंगे समाजवादी.
जनता परिवर्तन के लिए बस सन् 2022 के विधानसभा चुनावों का इंतजार बेसब्री से कर रही है. इस दौरान प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी, जिला महासचिव अखिलेश यादव
डॉ मोहसिन खान, अमरेंद्र निषाद, जफर अमीन डक्कू, मिर्जा कदीर वेग, तबीजून निशा, रेखा ओझा, बेबी पासवान, लक्ष्मी शर्मा, दूईजा देवी आदि मौजूद रहे.