बेरोजगारी, गरीबी, असमानता, महंगाई’ अपराध है जो मंत्रियों/सांसदों/विधायकों की सत्ता भूख से निकली है: डॉ संपूर्णानंद मल्ल

बकिंघम पैलेस ‘लंदन’ के बाद दुनिया का सबसे महंगा घर एंटीलिया “मुंबई (लगभग 15 हज़ार करोड़) में मुकेश अंबानी का है और विश्व में सर्वाधिक सौ करोड़ गरीब एवं 23 करोड़ कुपोषित भारत में हैं.

12 लाख करोड़ संपत्ति के साथ विश्व का सबसे धनी अडानी भारत मे है. 3 से 5% लोग जहाज और रेल की प्रथम श्रेणी यात्रा एवं करोड़ों की गाड़ियों का इस्तेमाल करते हैं.

जबकि 95% लोग से उनकी पुरानी पैसेंजर एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेनें छीन ली गई है या किराया 3 गुना बढ़ा दिया गया है. शिक्षा, चिकित्सा और संचार खुले बाजार में

ऊंची कीमतों पर बेची जा रही है…आखिर क्यों? कोई बताएं मैं इस जुर्म एवं अपराध को क्यों स्वीकार करूं? यह मछली’ एवं जंगली “व्यवस्था, मिटाने पर मै आमादा हूं.

मिटाने के चार संवैधानिक उपाय:

प्राइवेट स्कूल, चिकित्सालय, संपत्ति ‘संसाधन’ को सरकारी घोषित करना  ■ ट्रस्ट ‘रिलिजियस ट्रस्ट’ पॉलिटिकल ट्रस्ट: राजनीतिक दलों की संपत्ति’ संसाधन तत्काल छीन लेंना क्योंकि यह चोरी’ लूट’की संपत्ति है.

■ सांसद विधायक निधि समाप्त करना ■ कृषि जमीन लोगों में बराबर बांटना 100 करोड़ लोगों के खाते में 15-15 लख रुपए आ जाएंगे, शिक्षा, चिकित्सा, संचार फ्री हो जाएगा तो महंगाई मर जायेगी.

किन्तु शर्त यह भी है कि सत्ता के भूखे भेड़ियों को अपनी भूख त्यागनी होगी ★ कृषि जमीन बराबर बांटने से बेरोजगारी, गरीबी समाप्त हो जाएगी.

★एक समान’ फ्री शिक्षा, ‘चिकित्सा, ‘जन संचार ★ GST 16% ★आटा, गेहूं, चावल, दाल, तेल, चीनी, दवा, हवा, पानी, जीवन” है. इस पर gst,जीवन के मौलिक अधिका का हनन.

800 सांसदों, 142 करोड़ लोगों में किसने खाने पीने’ दवा’ पर GST मांगा? इस पर मनमाना gst क्यों? ★डीजल, पेट्रोल, सीएनजी, घरेलू गैस सिलेंडर क्रमशः ₹50/ ली ₹70/ली, ₹50/ली, ₹500/सिलेंडर कर दें.

★ प्रति ट्रक/ टोल,टोल टैक्स एक रु/ किमी करें एक ट्रक पर एक टोल पर 500 से ₹ 900 टोल टैक्स सरकारी डकैती’ है. इतना TT ले लेंगे तो महंगाई रुकेगी कैसे?

जब राष्ट्रपति, मंत्री, सांसद, विधायक, सहित 38 VIP टोल टैक्स नहीं देते तो लोगों की निजी गाड़ियों पर टोल क्यों? यह राइट टू इक्वलिटी “राइट टू फ्रीडम” का वायलेशन है. 

प्रत्येक वृद्ध (60वर्ष) को ₹ 1400/माह पेंशन दें ★ पत्रकार ‘वकील की 65 वर्ष की उम्र या पूर्व मृत्यु पर उतना ही पेंशन जितना सांसद विधायकों को दिया जाता है.

मदिरा की मॉडल शॉप “दूध की मॉडल शॉप में बदल दें जब आप सड़क पर शराब बेचियेगा तब नारी बलात्कार और हिंसा,’ सड़क दुर्घटना’, मौत,’ विकलांगता,’ दरिद्रता’ कैसे रुकेगी?

भारत को बुद्ध, कबीर, रहीम, नानक, विवेकानंद, ज्योतिबा, सावित्रीबाई, भगत सिंह, गांधी, मनमोहन सिंह, अब्दुल कलाम, रतन जी टाटा,

अन्ना हजारे, जस्टिस एन वी रमन महान मानवीय जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ जैसे करोड़ों अच्छे लोगों का भारत है. भारत रहने दीजिए.

(संपूर्णानंद मल्ल सत्यपथ [email protected] 9415282102
9415418263)

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!