गोरखपुर: समाज के हर वर्ग के लोगों तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने तथा सस्ती दरों पर जांच सुविधाओं को मुहैया कराने के उद्देश्य से
जेल बायपास रोड पर स्थित सरस्वतीपुरम कॉलोनी में नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया गया.
इस शिविर में शहर के जाने-माने चेस्ट फिजिशियन डॉक्टर अजय श्रीवास्तव के द्वारा नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श दिया गया तथा अलग-अलग रोगों से ग्रसित रोगियों की जांच की गई.
जैसे आधुनिक जीवन की आम समझी जाने वाली बीमारियां एलर्जी, थायराइड, शुगर, ब्लड प्रेशर, गैस इत्यादि रोगों की जांच करने सहित
इन बीमारियों से कैसे बचा जाए तथा किन प्रकार की दवाओं का सेवन किया जाए, इस पर भी रोगियों को परामर्श दिया गया.
इस शिविर में ‘अल्पाइन फाउंडेशन’ की सचिव अमृता राव की उपस्थिति से कैंप का माहौल जहां एक तरफ दोस्ताना बना रहा वहीं
‘रेडक्लिफ लैब’ के प्रोपराइटर जावेद खान के प्रयासों से रोगियों की जांच बड़े आसानी से संपन्न हो गई.
अल्पाइन फाउंडेशन की तरफ से प्रशांत कुमार, कृष्ण कुमार तथा अन्य सदस्य मौजूद रहे जबकि लैब के संयोजकों में ‘आगाज़ भारत न्यूज़’
के प्रमुख संपादक डॉक्टर सईद आलम खान, स्पोर्ट्स टीचर शेराज खान, नीरज शर्मा आदि उपस्थित थे.
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अमृता राव ने शिविर में आए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा आगे भी
ऐसे नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन करने का आश्वासन दिया ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य तथा स्वच्छ भारत की ओर उन्मुख करते हुए जागरूक किया जा सके.