गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल की हुई बैठक, ऑनलाइन व्यापार को बताया खतरा

(संवाददाता सईद आलम खान )

मिली जानकारी के मुताबिक तरंग क्रॉसिंग गोरखपुर के पास स्थित होटल कमल इन में गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल महानगर के सदस्य एवं पदाधिकारियों ने

बैठक की जिसमें अध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह मुन्ना ने बताया कि व्यापार मंडल अपनी स्थापना के 50 वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है.

इस मौके पर 24 दिसंबर, 2022 से लेकर 24 दिसंबर, 2023 तक पूरे वर्ष स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है.

इसके अंतर्गत कुछ प्रमुख कार्यक्रम भी निर्धारित किए गए हैं जिसे प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर संपन्न किया जाएगा.

फिलहाल हम लोगों ने प्रदेश में 24 दिसंबर, 2022 को दीपोत्सव कार्यक्रम करके स्वर्ण जयंती वर्ष का शुभारंभ कर दिया है.

इस तरह के कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में स्थित 310 तहसिलों में बड़ी भव्यता के साथ संपन्न कराया जाएगा.

6 फरवरी से 28 फरवरी तक व्यापार मंडल व्यापारियों के प्रतिष्ठान कार्यक्रम के तहत अपने जिले के सभी नगर, तहसील, कस्बे की बाजारों एवं

अन्य इकाइयों में पहुंचकर आम व्यापारियों से संपर्क करते हुए उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की 50वें वर्ष के गौरव एवं उसकी उपलब्धियों से अवगत करा कर उन्हें अपने मंडल के साथ जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा.

AGAZBHARAT

ऐसे सभी सामान्य व्यापारी तथा उनके संगठनों को हम अपने अभियान से मोबाइल नंबर 7030930361 पर मिस्ड कॉल देकर जोड़ने का भी काम किया जाएगा.

यहां बता दें कि 13 मार्च, 2023 से व्यापारी स्वाभिमान रथ यात्रा निकाली जाएगी जो सहारनपुर जिले से प्रारंभ होकर पूरे प्रदेश में भ्रमण करेगी.

यह रथयात्रा गोरखपुर में 13 अप्रैल, 2023 को महाराजगंज से आएगी तथा महानगर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर के जिले के बाजारों तक पहुंचेगी.

इस यात्रा में डिजिटल तथा सुझाव पेटी भी रखी जाएगी जिसमें व्यापारी अपनी समस्याओं से संबंधित इन सभी समस्याओं को इकट्ठा करके प्रयास करेगा.

इसके अतिरिक्त व्यापारी पितामह कहे जाने वाले श्रद्धेय श्याम बिहारी मिश्रा जी की जयंती पर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रथ यात्रा भ्रमण करने के बाद समापन किया जाएगा.

सितंबर 2023 में ही कानपुर नगर में लगभग 25,000 व्यापारियों का एक विशाल व्यापारी सम्मेलन कराया जाएगा जिसमें केंद्र और प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे.

23-24 दिसंबर, 2023 को बरेली जनपद में स्वर्ण जयंती वर्ष का समापन होगा जिसमें व्यापारिक हितों को लेकर शहीद हुए

व्यापारियों के परिजनों एवं रथ यात्रा स्वर्ण जयंती वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया जाएगा.

उद्योग व्यापार मंडल के इस बैठक में प्रदेश के संगठन मंत्री एवं महानगर महामंत्री बैजनाथ जयसवाल जी, गोरखपुर उद्योग व्यापार मंडल के संगठन मंत्री नरेश प्रसाद,

महानगर कोषाध्यक्ष परमेश्वर जी, प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य राम विनय सिंह गोरखपुर किराना कमेटी के अध्यक्ष उमेश मद्धेशिया जी,

गोरखपुर किराना कमेटी के महामंत्री गोपाल जयसवाल, जिला महामंत्री महेश कुमार सहित अन्य व्यापारी बन्धु आदि मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!