- “वृक्ष धरा का आभूषण हैं, यही हमारे धरती का श्रृंगार हैं. “
मिली जानकारी के मुताबिक “श्री ठाकुर प्रसाद सेवा संस्थान” नंदा नगर, गोरखपुर के सौजन्य से नि: शुल्क वृक्षारोपण कार्यक्रम गोरखपुर शहर के इंटर कॉलेजों, पार्क, घरों और डिग्री कॉलेजों में संपन्न कराया जा रहा है.
यह कार्यक्रम 1 जुलाई से 7 जुलाई के मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय आदित्यनाथ के आदेशानुसार संपन्न हो रहा है. आज दिनांक 4 जुलाई दिन रविवार बसारतपुर, गोरखपुर में वृक्षारोपण का कार्यक्रम इसाई मोहल्ले में संपन्न किया गया.
जैसा कि शास्त्रों में बताया गया है कि पौधा लगाना एक पुनीत कार्य है क्योंकि पौधों से हमें फल, फूल, पत्तियां, लकड़ियां, औषधियां एवं शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है.
कहा भी गया है कि एक वृक्ष 10 पुत्र समान, पौधों से पर्यावरण स्वच्छ रहता है. “वृक्ष जीवन का आधार हैं, यही हमारे धरती का श्रृंगार हैं.”
ऐसे में हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाना चाहिए ताकि चहुँओर प्रकृति अपना मनोरम छवि बिखरा सके. वृक्षारोपण के इस मौके पर सुनील त्रिपाठी (प्रोग्राम ऑर्गेनाइजर),
अतुल श्रीवास्तव (कोऑर्डिनेटर), साक्षी जैकब (महिला कोऑर्डिनेटर) सहित अन्य सदस्य निर्मल जेकब, संजना, रीमा, रिया, सोनिया, हारुन दास, संजीव चौरसिया आदि उपस्थित थे.