- ई रिक्शा चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का एसपी ट्रैफिक ने किया गया आह्वान
गोरखपुर: सीएम सिटी में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने तथा आमजनमानस को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात
डॉ महेंद्र पाल सिंह लगातार नए-नए प्रयोग करके जनता को जाम की समस्याओं से मुक्ति दिलाने के लिए कड़ी मेहनत करते हुए नज़र आ रहे हैं.
शहर के अंदर ई रिक्शा वालों की भरमार है, हर जगह ई रिक्शा वाले सड़कों पर खड़े होकर जाम की समस्या उत्पन्न करते हैं.
ऐसे में अब शहरवासियों को ई रिक्शा की वजह से लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने के लिए एसपी ट्रैफिक ने एक नई पहल किया है जिसको लेकर
पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर एसपी ट्रैफिक तथा आरटीओ की अध्यक्षता में ई रिक्शा यूनियन के अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें निम्न बिंदुओं पर विचार किया गया.
- गोरखपुर शहर में ई रिक्शा (हमसफर) के संचालन हेतु 19 रूट निर्धारित किये गए हैं, शीघ्र ही आरटीओ कार्यालय द्वारा कैम्प लगाकर रूट वितरण किया जाएगा.
- हमफसर ई रिक्शा का कलर कोड किसी भी दशा में बदला नही जायेगा
- सभी हमसफर ई रिक्शा का रूट नम्बर दिया जायेगा जिससे की शहर में जाम की स्थिति न उत्पन्न हो सके
- हमसफर ई रिक्शा के बाहरी बनावट में कोई बदलाव नही किया जायेगा
- ई रिक्शा (हमसफर) पर निर्धारित मानक के अनुसार 5 सवारी से ज्यादा नहीं बैठाएंगे
- चौराहों पर किसी भी दशा में जाम नही करेगें, चौराहा से पहले या बाद में सवारी उतारेगें
- ई रिक्शा (हमसफर) को निर्देशित किया गया कि बिना ड्राईविग लाइसेन्स के वाहन चलाने पर आवश्यक कार्यवाही होगी
- आठवाँ ई रिक्शा (हमसफर) वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करेगें