AGAZBHARAT

गोरखपुर: देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ 11 से 17 अगस्त तक आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है.

आज गोरखनाथ मंदिर से महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस कर्मियों के बच्चों ने मैराथन दौड़ में भाग लिया.

एसपी ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह और सीओ गोरखनाथ रत्नेश सिंह के नेतृत्व में मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

मैराथन दौड़ गोरखनाथ मंदिर से शुरू होकर एमपी पॉलिटेक्निक होते हुए पुनः गोरखनाथ मंदिर आकर समाप्त हुई.

दौड़ में विजेता रहे 5 महिला पुलिसकर्मियों तथा 5 पुलिसकर्मियों के बच्चों को एसपी ट्रैफिक ने पुरस्कृत किया.

मीडिया से बात करते हुए एसपी ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने कहा कि पूरा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है.

AGAZBHARAT

हर किसी के दिल में देश प्रेम की भावना को जागृत करने के लिए इस मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया है.

युवा पीढ़ी के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत करने सहित उन वीर सपूतों को याद किया जा रहा है जिनके बलिदान की वजह से आज हमें आजादी मिली है.

जिसमें महिला पुलिसकर्मियों और पुलिस कर्मियों के परिवार के बच्चों ने भाग लिया। विजेता पुलिसकर्मियों व बच्चों को पुरस्कृत किया गया.

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ रत्नेश सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात जय प्रकाश सिंह, यातायात निरीक्षक मनोज कुमार, गोरखनाथ थाना प्रभारी दुर्गेश कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे.

(फैयाज़ अहमद की रिपोर्ट)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here