SP ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह ने स्कूली बच्चों को सिखाया यातायात के नियम

गोरखपुर: शासन के द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात

डॉ महेंद्र पाल सिंह व संभागीय परिवहन अधिकारी अनीता सिंह द्वारा यातायात एवं सड़क सुरक्षा अभियान के तहत Academic global school में

स्कूल के बच्चों को सुरक्षा एवं यातायात नियमों के बारे में बताया कि स्कूल और स्कूल बस में सेफ्टी कैसे की जाए?

जैसे बच्चे चलती गाड़ी में शोर व हल्ला ना करें, बस में चढ़ते और उतरते समय सावधानी रखे और अपने-अपने सीट पर आराम से बैठे रहे.

यदि बस चालक ठीक से गाड़ी नही चलाता है तो उसके बारे में घर पर या अपने स्कूल के टीचर से आकर उसकी शिकायत करें.

साथ ही ITMS के बारे में भी बताया कि चौराहों की निगरानी और संचालन को कैमरों के माध्यम से ITMS द्वारा देखा जाता है.

जो लोग यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाए जाते हैं उनका ITMS के द्वारा ऑटोमेटिक ई-चालान किया जाता है.

इन्होंने बच्चों से अनुरोध किया कि वे अपने माता-पिता, संबंधित रिश्तेदार और मित्रों को भी यातायात का पाठ पढ़ाएं.

बच्चों द्वारा ट्रैफिक से संबंधित सवालों के जवाब देने के अलावें ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें यह सिख दी गई कि वे आसपास के लोगों को पालन करने की लिए कहें.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!