एसपी ट्रैफिक द्वारा “Engine Off Initiative” के तहत लोगों को किया गया जागरुक

गोरखपुर पुलिस द्वारा पिछले कुछ दिनों से यातायात जागरूकता अभियान के तहत लोगों को यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

इसी कड़ी में आज दिनांक 06 मई, 2022 को पुलिस अधीक्षक यातायात जनपद गोरखपुर द्वारा यातायात टीम के साथ एचडीएफसी बैंक एवं रेडियो चैनल

बिग FM द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने के लिए #इंजनऑफ इनिसीएटिव का शुभारम्भ मोहद्दीपुर चौराहे पर लोगों को जागरूक करने हेतु किया गया.

इस कार्यक्रम में यातायात निरीक्षक मनोज राय, चौकी प्रभारी मोहद्दीपुर, एचडीएफसी बैंक के सर्किल हेड अजय गुप्ता, क्लस्टर हेड शिप्रा श्रीवास्तव,

तरुण गुप्ता नितिन गेडिया तथा अन्य पुलिसकर्मी व एचडीएफसी बैंक के कर्मचारी गण उपस्थित रहे. मोहद्दीपुर चौराहे पर उपस्थित चालकों को पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा बताया गया कि

AGAZBHARAT

यात्रा करते समय जब आप स्टॉप लाइन/रेड सिग्नल पर रुकें तो अपने वाहन के इंजन को ऑफ कर लें बेवजह इंजन के ऑन रहने से धुंआ होगा जिससे वायू प्रदूषण बढ़ेगा, इंजन बन्द करने से वायु प्रदुषण को कुछ हद तक कम किया जा सकता है.

एक सर्वे के मुताबिक भारत में प्रत्येक वर्ष वायु प्रदूषण से सत्तर लाख लोगों की मृत्यु होती है जो कि एक गंभीर समस्या है. इस समस्या के समाधान हेतु

“Engine Off Initiative“ कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इस दौरान पुलिस अधीक्षक यातायात गोरखपुर द्वारा स्टॉप लाइन पर Engine Off करके लोगों को वायु प्रदूषण के प्रति जागरूक रहने हेतु फूल देकर सम्मानित किया गया.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!