AGAZBHARAT
  • शांति व्यवस्था बनाये रखें, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर तत्काल करें कार्रवाई: एसएसपी

गोरखपुर: शबेबरात व होली त्यौहार के दौरान दंगाइयों से निपटने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की देखरेख में पुलिस लाइन में दंगा नियंत्रण यंत्रों से मॉक ड्रिल किया गया ताकि जरूरत पड़ने पर कारगर कदम उठाया जा सके.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आगामी त्यौहारों को सकुशल व सौहार्दपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने के लिए

सभी थानों पर पीस कमेटी की बैठक का सहायक पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में किया जा रहा है. इसमें गणमान्य व्यक्तियों, धर्मगुरुओं, जनप्रतिनिधियों,

समाजसेवियों व डीजे संचालको के साथ गोष्ठी कर सभी व्यक्तियों से अपील की जा रही कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखें.

साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडने की कोशिश करने वालों/असामाजिक तत्वों/किसी भी प्रकार की आपराधिक अवांछित गतिविधियों के दिखाई देने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें.

किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें.

साथ ही सोशल मीडिया पर ऐसे कमेंट न करें जिससे किसी की धार्मिक भावनाएं आहत हों तथा किसी भी प्रकार की भडकाऊ/गलत/अशोभनीय पोस्ट शेयर न करें पुलिस द्वारा कड़ी निगरीनी की जा रही है.

डीजे संचालक डीजे पर ऐसी किसी भी प्रकार के गानों को न चलाएं जो सामाजिक/धार्मिक आस्था को ठेस पहुचाएं.

पुलिस लाइन में एसएसपी की देख-रेख में पुलिस जवानों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए अपने थाना क्षेत्रों में शांति बनाये रखें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here