पेट के रोटी और भविष्य के लिए चिंतित कर्मचारी OPS की बहाली के लिए करेगा मतदान

GORAKHPUR: वामन द्वादशी के मौके पर ‘राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद’ के विभिन्न पदाधिकारियों ने अपने अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव की अगुवाई में

मर्यादा पुरुषोत्तम कहे जाने वाले प्रभु राम के दरबार में पहुँचकर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए पूजा अर्चना और प्रार्थना किया है.

अपनी प्रार्थना में इन्होंने कहा है कि भगवान केंद्र और राज्य सरकार को सद्बुद्धि दें ताकि वह शीघ्र ही कर्मचारियों की सभी जायज मांगों को पूरा करे. 

परिषद अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वर्षों से कर्मचारियों की अनेक मांगे लम्बित पड़ी हुई हैं जिनके पूर्ण न होने से कर्मचारी समाज में घोर निराशा है.

इसे पूरा करके सरकार कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर सकती है. जैसे-पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली, कोविड काल में डेढ़ वर्ष के फ्रिज डीए का एरियर भुगतान,

7वें वेतन आयोग का फिटमेंट फार्मूला लागू करते हुए 50‘/. महंगाई भत्ता को मूल वेतन में मर्ज किया जाना, पेंशनरों को रेल किराया में 50‘/. छूट बहाली

सहित सभी पेंशनरों को आयुष्मान भारत कार्ड की सुविधा प्रदान करना, संविदा/ऑउट सोर्सिंग व्यवस्था समाप्त किया जाए,

निलंबित भत्तों को बहाल किया जाए, वेतन विसंगति को समाप्त किया जाए, 2005 के पूर्व भर्ती और बाद में नियमित कर्मचारियों की पूर्व सेवा को जोड़ते हुए उन्हें पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए आदि.

इस मौके पर महामंत्री मदन मुरारी शुक्ल, उपाध्यक्ष पं. श्याम नारायण शुक्ल, अशोक पांडेय, वरूण वर्मा बैरागी, बंटी श्रीवास्तव, अनूप, इजहार आदि कर्मचारी नेता मौजूद रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!