agazbharat

गोरखपुर: ट्रांसपोर्ट नगर मार्केट में कई रेहड़ी-पटरी वालों को स्थानीय पुलिस और नगर निगम अधिकारियों द्वारा जबरन बेदखल किये जाने की सूचना मिली है.

बिना किसी पूर्व सूचना या उचित प्रक्रिया के अन्यायपूर्ण ढंग से बेदखली ने आजीविका की सुरक्षा और रेहड़ी-पटरी वालों के साथ उचित व्यवहार को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं.

घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब करीब बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तथा नगर निगम के अधिकारी ट्रांसपोर्ट नगर मार्केट पहुंचे.

उन्होंने कोई स्पष्टीकरण या संवाद का अवसर प्रदान किए बिना, कई स्ट्रीट वेंडर्स को उनके स्थापित स्टालों से बलपूर्वक बेदखल कर दिया.

विक्रेता, जो अपने परिवारों को बनाए रखने के लिए अपनी दैनिक बिक्री पर भरोसा करते हैं, इस अचानक व्यवधान से हैरान और व्याकुल हो गए.

स्ट्रीट वेंडर स्थानीय अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं जो शहर के सांस्कृतिक ताने-बाने में योगदान करते हुए समुदाय को सस्ती वस्तुएं और सेवाएं प्रदान करते हैं.

उनकी उपस्थिति न केवल पड़ोस में जीवंतता जोड़ती है बल्कि उपभोक्ताओं के लिए विविध उत्पादों की उपलब्धता भी सुनिश्चित करती है.

अवैध बेदखली न केवल उनके मौलिक अधिकारों का हनन करती है बल्कि उनकी आजीविका को भी खतरे में डालती है और उन्हें एक अनिश्चित स्थिति में डाल देती है.

ट्रांसपोर्ट नगर पथ विक्रेताओं का कहना है कि उपरोक्त बाजार 50 वर्षो से पुरानी है. यहां विक्रेताओं और खरीदारों का प्राकृतिक संगम होता है.

पथ विक्रेता अधिनियम के अनुसार 50 वर्षो से पुरानी बाजार को विरासत बाजार के रूप में सरक्षित करनी चाहिए, किंतु शहरी व्यवस्थाओं तथा आम जन की

सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए हम ट्रांसपोर्ट नगर रोड के पथ विक्रेता वेंडिंग जोन में जाने के लिए तैयार हैं, बसरते पुनर्स्थापन की समस्त प्रक्रिया विधिसम्मत हो.

ट्रांसपोर्ट नगर रोड के पथ विक्रेताओं को निम्न बिंदुओं के आधार पर पुनर्स्थापित किया जाए-

  1. पथ विक्रेता अधिनियम 2014 व उत्तर प्रदेश पथ विक्रेता नियमवाली व उत्तर प्रदेश पथ विक्रेता योजना में निर्दिष्ट प्रक्रिया के अनुसार सर्वेक्षण कर, सभी पथ विक्रेताओं को पंजीकृत किया जावे तथा विक्रय प्रमाण पत्र जारी किया जावे
  2. ट्रांस्पोर्ट नगर रोड पर उपस्थित सभी पथ विक्रेताओं को (जिन्हे पुर्नस्थापित करना आवश्यक है) पुनर्स्थापन हेतु कम से कम 30 दिवस की
  3. लिखित सूचना (मय अपीलीय प्राधिकारी विवरण) नगर विक्रेय समिति द्वारा प्रदान किया जावे
  4. विक्रय क्षेत्र (प्रस्तावित जहां पथ विक्रेताओं को पुर्नस्थापित किया जाना है) सभी सामान्य जनसुविधाओं व पथ विक्रेताओ के अनुकूल सभी व्यवस्थाएं, सुविधाएं पुण्य करने के पश्चात ही पुर्नस्थापित किया जावे

उपरोक्त प्रस्तावित विक्रय क्षेत्र तक आम जन को पहुंचने के लिए सीढ़ियों का निर्माण तथा उपरगामी सेतु का निर्माण कराया जाए.

विक्रय क्षेत्र में बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित कराकर दोनों छोरो पर पार्किंग की सुविधा विकसित कराई जाए.

By Agaz Bharat

हम स्वतंत्र मीडिया संसथान हैं तथा सभी तरह के दबाव से मुक्त होकर कार्य करते हैं. हमारा उद्देश्य जनपक्ष पत्रकारिता को बढ़ावा देना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!