- मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन कराएं चिकित्सा विभाग–अश्वनी
- सेवा बहाली के आदेश पर खुशी से झूम उठे कर्मचारी–मदनमुरारी
गोरखपुर: 28 नवंबर, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की अगुआई में 100 शैया टीबी अस्पताल के 45 आउटसोर्सिंग व संविदा कर्मचारी आज गोरखनाथ मंदिर
जाकर जनता दर्शन में मुख्यमंत्री से मिलकर अपना दुखड़ा सुनाया. कर्मचारियों ने बताया कि 4 महीने से नवीनीकरण ना होने से हम सभी बेरोजगारी का दंश झेल रहे हैं और हमारे परिवार का चूल्हा भी बुझ चुका है.
माननीय मुख्यमंत्री जी हमें शीघ्र सेवा पर वापस लीजिए वरना हमारा परिवार भूखों मर जाएगा. कर्मचा- रियों की फरियाद को मुख्यमंत्री ने
बहुत ही गंभीरता से लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया कि इन सभी कर्मचारियों की सेवा तत्काल बहाल की जाए.
परिषद के अध्यक्ष रूपेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी हम सभी के अभिभावक हैं और पूरे देश में उनकी छवि एक्शन मैन की है.
ऐसे में उन्होंने सेवा बहाली का आदेश देकर कर्मचारियों और उनके परिवार का जीवन बचा लिया है. मंत्री अश्विनी श्रीवास्तव ने कहा कि
“माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो आदेश आज जनता दरबार में अधिकारियों को दिया है, उसका शीघ्र अनुपालन कराकर इन सभी कर्मचारियों को तत्काल सेवा पर वापस लिया जाए.”
उपाध्यक्ष मदन मुरारी शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेश से कर्मचारी खुशी से झूम उठे हैं और उनका चेहरा खिल गया.
ऐसा लग रहा है कि इन सभी कर्मचारियों को इस आदेश से एक नया जीवन मिला है. हम प्रशासन से गुहार करते हैं कि वह विलंब ना करते हुए शीघ्र इन कर्मचारियों की सेवा बहाल करे.
मुख्यमंत्री इस आदेश पर खुशी जाहिर करने वालो में गोविंद जी वरुण बैरागी प्रभु दयाल सिन्हा अरुण द्विवेदी, बंटी श्रीवास्तव,
अनूप कुमार, डा० एसके विश्वकर्मा, राजेश सिंह, कृष्णमोहन गुप्ता,उमेश, फुलई पासवान रामधनी पासवान आदि शामिल रहे.