गोरखपुर: नेपाल और बिहार के सीमाई इलाके में बुधवार को भूकम्प के झटके महसूस किए गए। जिसका असर गोरखपुर महानगर के तारामंडल इलाके में भी कुछ लोगों ने महसूस किया.
वाणिज्य कर कार्यालय भवन में दोपहर बाद लगभग 2:40 बजे भगदड़ मच गई. अधिकारी-कर्मचारी कार्यालय भवन भागते हुए से बाहर निकल गए.
दरअसल नेपाल और बिहार के पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण में भूकम्प के झटके महसूस किए गए. इसकी सूचना तेजी से फैल गई.
आस-पास के भवनों में मौजूद लोगों ने उनके बीच अफरा-तफरी देखी तो वे लोग भी बाहर निकल आए. इस विषय में वाणिज्य कर अधिकारियों-कर्मचारियों का कहना था कि
उन लोगों ने कार्यालय में कंपन महसूस करते हुए ऐसी आशंका जताई कि भूकम्प का झटका रहा होगा. हालांकि आस-पास के अन्य मकानों में मौजूद लोगों ने ऐसा कुछ महसूस नहीं किया.
देर शाम विभिन्न कालोनियों और हाईराइज बिल्डिंग्स के लोगों के बीच व्हाट्सएप ग्रुपों में ऐसे सवाल पूछे जाने लगे कि किसी ने भूकम्प का झटका महसूस किया है. हालांकि ज्यादातर लोगों के जवाब नहीं में ही थे.