चार दिनों तक स्वतंत्रता के मधुर लहरियों से गुंजायमान रहेगा शहर, विभिन्न कार्यक्रमों से होगी राष्ट्र वंदना

गोरखपुर: भारत के महापर्व ‘स्वतंत्रता दिवस’ के अवसर पर राष्ट्र वंदन समिति द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले चार दिवसीय कार्यक्रमों का विधिवत उद्घाटन 11 अगस्त को प्रातः 12 बजे वैष्णवी लान संपन्न हुआ.

उद्घाटन के दिन 12:00 बजे से गायन एवं दोपहर बाद ढाई बजे से नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया होगा. तत्पश्यात 12 तारीख को नन्हे-मुन्ने के बीच फैंसी ड्रेस कंपटीशन और मेहंदी रचाओ प्रतियोगिता.

13 अगस्त को कला रंगोली एवं कवि सम्मेलन आयोजित होंगे. इस कार्यक्रम की 14 तारीख को दोपहर 2:30 से प्रतिभा सम्मान समारोह और भव्य शहीद नमन तिरंगा यात्रा

एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी जो वैष्णवी लाल से प्रारंभ होकर वीर बहादुर सिंह चौराहा से होते हुए गणेश होटल सिनेमा रोड से होते हुए बैंक रोड बैंक रोड से टाउन हॉल होते हुए

कचहरी चौराहे से आकर चेतना चौराहा इंदिरा गांधी जी की मूर्ति के पास समाप्त होगी. यहां भारत माता की आरती की जाएगी, शोभा यात्रा में झांकियां होगी जिसमें बच्चे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के रूप में सम्मिलित होंगे.

इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष विजय खेमका ने कहा कि कार्यक्रमों के माध्यम से राष्ट्र वंदन समिति पिछले कई वर्षों से राष्ट्र के प्रति जन जागरूकता का कार्य कर रही है.

इन कार्यक्रमों से वह प्रत्येक घरों में अपने इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों द्वारा इस आजादी की देवी को लाने के लिए किए गए बलिदान को पहुंचाने का कार्य कर रही है.

साथ ही शहीद नमन तिरंगा यात्रा और झांकी द्वारा हम पुनः भारत को अखंड बनाने एवं हर घर पर तिरंगा को शान से फहराने के लिए जागरूक करते हैं.

संस्था के महामंत्री महामंत्री दुर्गेश त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं और झांकी के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं.

इसके अतिरिक्त विभिन्न कार्यक्रमों के लिए भी प्रभारी बनाए गए हैं जिसमें माया गुप्ता, विनीत पांडे, राजू लोहारूका, धनंजय, शशिकांत गुप्ता,

अमित पांडेय, रागिनी श्रीवास्तव, महेश गर्ग, सूर्यनाथ सिंह, माखनलाल गोयल जसपाल सिंह आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित है.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!