AGAZBHARAT

पुलिस अधीक्षक यातायात डॉ महेंद्र पाल सिंह के नेतृत्व में सेंट्रल पब्लिक स्कूल गोरखपुर के बच्चों द्वारा यातायात जागरूकता हेतु रैली का आयोजन,

किया गया जो काली मंदिर तिराहे से प्रारंभ होकर गणेश चौराहा, विजय चौक, कचहरी चौराहा होते हुए जटेपुर चौकी पर जाकर समाप्त हुआ.

इसमें यातायात निरीक्षक मनोज राय व धर्मेंद्र सिंह तथा सेंट्रल पब्लिक स्कूल के शिक्षकगण व मीडिया बंधु उपस्थित रहे.

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा इंदिरा तिराहे पर यातायात संबंधित नियमों को लेकर लोगों में जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया.

छोटी-छोटी बातों पर ध्यान देना चाहिए, जिम्मेदार नागरिक होने का पहचान देना चाहिए जिसके जरिए लोगों को यह संदेश देने का कार्य किया गया

कि किसी भी नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन ना चलाएं, गलत दिशा में वाहन ना चलाएं तथा वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अथवा हेलमेट का प्रयोग करें.

आप सभी लोगों का आपके घर वाले इंतजार कर रहे हैं. इसलिए आप लोगों को सुरक्षित घर पहुंचना है जिससे आपके घर वाले भी सुरक्षित रहेंगे.

वाहन चलाते समय एंबुलेंस को रास्ता दें क्योंकि आप के ऑफिस के कार्यों से ज्यादा किसी के जीवन कीमत है.

इसके उपरांत पुलिस अधीक्षक यातायात ने बच्चों का सराहना करते हुए बताया कि बच्चों द्वारा किया गया नुक्कड़ नाटक के आयोजन से

आम लोगों में बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा और इसका हमारे समाज में एक अच्छा संदेश जाएगा.

हम लोगों द्वारा जो यातायात जागरूकता कार्यक्रम 5 जनवरी से चलाया जा रहा है, वह 4 फरवरी को समाप्त होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here