गोरखपुर: शहर की यातायात व्यवस्था को और सुगम बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने एक वाट्सएप्प नंबर जारी किया है.
जारी वाट्सएप्प नंबर (8081208567) पर शहर की जनता अपना सुझाव और समस्या दोनों बता सकती है, समस्या या सुझाव आने पर फौरन रिस्पांस दिया जाएगा.
Ashutosh shukla, s.p traffic
शहर के अंदर बहुत जगह अचानक जाम की समस्या पैदा हो जाती है जैसे कहीं सड़क पर वाहन खराब हो जाता है या शहर में जगह-जगह सड़कों का चौड़ीकरण,
नाला निर्माण बिजली के पोल बदलने का कार्य, गैस पाइपलाइन आदि का भी कार्य चल रहा है जिसकी वजह से अचानक जाम लग जाता है.
अब जनता को उक्त नंबर पर वाट्सएप्प करके जानकारी देनी होगी. यातायात पुलिस को जैसे ही सूचना मिलेगी फौरन उक्त स्थान पर पहुँच कर जाम हटवाने का काम किया जाएगा.
इसके लिए एक यातायात पुलिसकर्मी तैनात किया गया है जो कोइ भी सूचना आने पर यातायात पुलिस के अधिकारियों को फौरन अवगत करवाएगा.
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक यातायात आशुतोष शुक्ल ने बताया कि-“बहुत सी ऐसी समस्याएं होती हैं जिसको जनता बताना चाहती है लेकिन वो बात नही बता पाती है.
अब आसानी से कहीं पर से जनता अपनी समस्या बता सकती है साथ ही बेहतर यातायात व्यवस्था के लिए अगर कोई सुझाव भी देना चाहे तो इस वाट्सएप्प नंबर पर दे सकता है, फौरन मदद की जाएगी.”