patrika
  • बॉक्सिंग प्लेयर उमरा मारुफी को निषाद युवा वाहिनी ने किया सम्मान

गोरखपुर: सैयद उमरा बॉक्सिंग प्लेयर यूपी टीम से खेलो इंडिया मे उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रतिनिधित्व करेगी. उमरा मारुफी इसके पहले कार्मेल गर्ल्स इंटर कॉलेज में पढ़ती थी, वहीं से उसकी खेलने का सफर शुरू हुआ.

खेलने की लगन को देखकर पिता रेहान मारुफी ने पूरा सहयोग किया जिसकी वजह से सैयद उमरा मारुफी यूपी टीम में जगह बनाने में सफल रही.

यूपी टीम में खेलो इंडिया की तरफ से प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलने पर बॉक्सिंग प्लेयर सैयद उमरा मारुफी के घर पहुंचे.

निषाद युवा वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट सुशील चंद साहनी की टीम आर्य नगर आवास पर पहुंचकर खिलाड़ी को सम्मानित किया.

इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए ट्रॉफी गिफ्ट किया तथा यह भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस खिलाड़ी को आज सम्मानित करके बड़ा गर्व महसूस हो रहा है.

किन्तु यह दुर्भाग्य पूर्ण है कि अभी तक इस खिलाड़ी के घर किसी भी जनप्रतिनिधि ने आकर उत्साह बढ़ाने का कार्य नहीं किया.

इस मौके पर छोटे लाल निषाद, राम आशीष निषाद, चंदन निषाद, शशि निषाद, बिट्टू साहनी, राम शब्द निषाद, दुर्गेश साहनी, हरकेश साहनी, उदय भान निषाद इत्यादि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here