गोरखपुर: ‘एक पेड़ राष्ट्र के नाम’ वृक्षारोपण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम गोरखपुर डिपो में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद गोरखपुर क्षेत्र
के नेतृत्व में गोरखपुर डिपो में विभिन्न प्रकार के फलदार, हवादार व औषधियुक्त आम, अमरुद, नीम, जामून, आंवला आदि पौधों का रोपण किया गया.
पौधा रोपण अभियान का संचालन बुद्धि सागर पांडे शाखा अध्यक्ष, मनोज कुमार दुबे शाखा मंत्री, राम प्रकाश शाखा अध्यक्ष ज्ञानेंद्र शुक्ला, कार्यशाला प्रभारी सुधीर कुमार श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार नायक, विजय कुमार दुबे द्वारा किया गया.
एक पेड़ राष्ट्र के नाम अभियान पर क्षेत्रीय प्रबंधक लव कुमार सिंह, सेवा प्रबंधक मुकेश कुमार, क्षेत्रीय अध्यक्ष/प्रांतीय उपाध्यक्ष महेश कुमार, क्षेत्रीय मंत्री विनोद कुमार तिवारी,
मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश दुबे, प्रांतीय प्रतिनिधि अजय कुमार ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि वातावरण की शुद्धि के लिए पौधा लगाना अति आवश्यक है.
प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन काल में कम से कम पाँच पौधों का रोपड़ से संरक्षण करने तक कि जिम्मेदारी लेनी चाहिए. देश व समाज को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए बृहद स्तर पर सरकार व विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा नेक कार्य किया जा रहा है.
पर्यावरण संतुलन को कायम रखने में पेड़-पौधों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है. ग्लोबल वार्मिंग के युग में जलवायु परिवर्तन का प्रभाव कम करने के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की जरूरत है.
एक पौधा लगाना सौ पुत्र के समान है जो भविष्य मे आने वाली पीढ़ियों के लिए लाभदायक होगा. पौधारोपड़ अभियान में समलित राम नारायण पांडे, विजय कुमार दुबे, प्रदीप कुमार नायक
संत नारायण तिवारी, राणा मिश्रा, अवनीश तिवारी, राम नारायण सिंह, ज्ञानेंद्र शुक्ला, कृष्ण कुमार त्रिपाठी जूनियर फोरमैन संत शरण सिंह लोग आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.