कमीशन बढ़ाने को लेकर कोटेदार संघ ने अधिकारियों को सौंपा ज्ञापन

गोरखपुर: ‘ऑल इंडियन फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन गोरखपुर के बैनर तले कोटेदारों ने प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में आयुक्त गोरखपुर मंडल,

गोरखपुर जिलाधिकारी, गोरखपुर संयुक्त आयुक्त खाद्य गोरखपुर मंडल, जिला पूर्ति अधिकारी गोरखपुर, उप जिलाधिकारी सदर गोरखपुर को अन्य प्रदेशों की भांति ₹200 प्रति कुंतल कमीशन किए जाने की मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है.

इस मौके पर कोटेदार संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष राघवेंद्र मणि त्रिपाठी ने कहा कि राशन वितरण के मामले में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है जबकि कमीशन देने के मामले में निचले राज्यों में आता है.

हमारी सरकार से गुजारिश है कि जब अन्य राज्य सरकारें ज्यादा कमीशन दे रही हैं तो उत्तर प्रदेश सरकार भी अन्य राज्यों के बराबर कमीशन दे.

यदि सरकार द्वारा कोटेदारों का कमीशन नहीं बढ़ाया जाता है तो 4 दिसंबर, 2024 को पूरे प्रदेश के विक्रेता खाद्य आयुक्त लखनऊ जवाहर भवन का घेराव करेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी.

वहीं संगठन के जिला अध्यक्ष भागवत मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार ने पेपरलेस व्यवस्था अपनाने के लिए सभी राज्य सरकारों को निर्देश जारी कर दिया है.

भारत सरकार के निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश सरकार भी अपने स्तर से पेपरलेस प्रक्रिया का आदेश जारी करे. संगठन के जिला महासचिव संतोष गुप्ता ने कहा कि

“ई-पास मशीन में नेटवर्क और सरवर की समस्या काफी गंभीर हो गई है. विगत 8 महीनों से कंपनी द्वारा सरवर की समस्या में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है.

इस कारण से राशन कार्ड धारकों को राशन प्राप्त करने में कई दिनों का समय लग जा रहा है. कई बार तो राशन कार्ड धारकों के गुस्से का सामना कोटेदारों को करना पड़ता है.”

कोटेदार बहुत ही पीड़ा में अपनी दुकान का संचालन कर रहा है. ज्ञापन देते समय सैकड़ों की संख्या में कोटेदार संघ के पदाधिकारी और जागरूक कोटेदार शामिल रहे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!