2 साल में सरकार एक्जिम बैंक में डालेगी 6000 करोड़ रुपए: गोयल


BY – THE FIRE TEAM


भारतीय निर्यात आयात बैंक में 6000 करोड़ रुपए की शेयर पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को दोगुना कर 20 हजार करोड़ रुपए करने के प्रस्ताव को केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को मंजूरी दी।

 

रेल मंत्री पियूष गोयल ने संवाददाताओं को जानकारी देते हुए कहा प्रिय पूंजी दो चरणों में डाली जाएगी। मौजूदा वित्त वर्ष में एक्जिम बैंक में 4500 करोड रुपए और वित्त वर्ष 2019-20 में 1500 करोड़ रुपए डाले जाएंगे।

 

 

उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल ने एक्जिम बैंक में 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने और उसकी प्राधिकृत पूंजी को 10,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 20,000 करोड़ रुपये करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।”

सरकार ने चालू वित्त वर्ष के बजट में एक्जिम बैंक में 500 करोड़ रुपये के निवेश का प्रावधान किया था। पिछले वित्त वर्ष इस बैंक को सरकार से 500 करोड़ रुपये की पूंजी मिली थी।

भारत सरकार ने भारतीय निर्यात-आयात बैंक अधिनियम 1981 के तहत इस बैंक की स्थापना की थी। एक्जिम बैंक निर्यात ऋण एजेंसी है।

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!