त्रिस्तरीय चुनाव: ग्राम प्रधान और पंचायत सदस्यों का इंतजार खत्म, 25 और 26 मई को लेंगे शपथ

(ब्यूरो चीफ, गोरखपुर सईद आलम खान की रिपोर्ट)

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संपन्न होने तथा 3 मई को परिणाम आने के बाद से ही चुनाव में विजई हुए ग्राम प्रधानों और जिला पंचायत सदस्यों में इस बात को लेकर काफी उत्सुकता थी कि उनका शपथ ग्रहण कब होगा?

चुंकि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के कारण प्रदेश सरकार ने इन जनप्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण पर रोक लगा दिया था किंतु अब इनका इंतजार खत्म हो चुका है,

क्योंकि प्रदेश सरकार ने आने वाली 25 वह 26 मई को शपथ ग्रहण कराने का फैसला लिया है. आजाद भारत में ऐसा पहली बार होगा जब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए इन नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों तथा पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी.

https://twitter.com/FIN_UPUK/status/1396081046525931523?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1396081046525931523%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fpublish.twitter.com%2F%3Fquery%3Dhttps3A2F2Ftwitter.com2FFIN_UPUK2Fstatus2F1396081046525931523widget%3DTweet

आपको बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है.

संपूर्ण उत्तर प्रदेश में 58,176 ग्राम प्रधान तथा 7,31,813 पंचायत सदस्य चुने गए हैं. प्रदेश के सभी जिला अधिकारियों को भेजे गए शासनादेश में कहा गया है कि ग्राम पंचायतों में प्रधान और कम से कम दो तिहाई सदस्यों के निर्वाचित होना अनिवार्य है.

ग्राम पंचायतों को संगठित कराने के साथ ही संगठित ग्राम पंचायतों की प्रथम बैठक 27 मई को आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया है.

हालांकि जिला पंचायत अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख के चुनाव के संबंध में अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, फिर भी ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि मई महीने के आखिरी सप्ताह या अगले माह जून में इस कार्य को भी संपन्न करा लिया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!