पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र के भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए ‘संशोधित नागरिकता कानून’ के संभावित क्रियान्वयन की
आलोचना करते हुए कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा इस मुद्दे को उठा रही है. जबकि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री
निशिथ प्रमाणिक ने बताया है कि इस कानून को धीरे-धीरे पूरे देश में लागू किया जाएगा, जिसे मैं किसी भी हालत में होने नहीं दूंगी.
कोलकाता हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि यह सब राजनीति बंद करें. चुंकि गुजरात में चुनाव है जिसकी वजह से भाजपा फिर इस मामले को हवा दे रही है.
भारत के सभी नागरिक एक समान हैं और हम इसे कभी भी लागू नहीं करने देंगे. लोगों के जीवन से ज्यादा चुनाव और राजनीति इतना महत्वपूर्ण नहीं है.
बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रमाणिक ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्से में स्थित बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद संवाददाताओं से कहा था कि
सीए का कानून पूरे देश में लागू किया जाएगा क्योंकि यह वंचित और उत्पीड़ित हिंदुओं के लिए लाया गया है. यह न केवल गुजरात में बल्कि पूरे भारत में लागू किया जाएगा.
CAA से प्रमुख जुड़े तथ्य:
वर्ष 2019 में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से आने वाले हिंदुओं, बौद्धों, पारसियों, सिक्खों, ईसाइयों को नागरिकता कानून अधिनियम 1955 के
तहत भारत की नागरिकता देने का फैसला किया गया जिसका पूरे देश में विरोध हुआ था. उसी समय कोविड-19 के आने से धरना दे रहे लोगों को बलपूर्वक उनकी जगहों से हटा दिया गया.
दरअसल इसमें मुस्लिम समुदाय के लिए कुछ नहीं कहा गया था जिसके वजह से बड़े पैमाने पर इस कानून का विरोध हुआ.