गुजरात के आदिवासी बहुल इलाके में नर्मदा जिले के देडियापाड़ा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने
पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- “वह झूठों के सरदार हैं जो खुद को गरीब बता कर जनता की सहानुभूति जुटाते रहते हैं. गरीब तो हम हैं तथा अस्पृश्य जाति से आते हैं.”
खड़गे ने हमलावर लहजे में कहा कि पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हमेशा पूछते रहते हैं कि कांग्रेस ने 70 वर्षों में क्या किया.?
हम आपको बता देना चाहते हैं कि अगर कांग्रेस ने 70 वर्षों में कुछ नहीं किया होता तो आपको लोकतंत्र नहीं मिलता.
वर्ण व्यवस्था के कारण मैं सिर्फ गरीब ही नहीं अश्पृश्य जाति से भी आता हूं. समाज में लोग मेरे हाथ से कुछ छुना पसंद नहीं करते हैं. कम से कम लोग आपकी चाय तो पीते हैं.
किंतु अब जनता आपकी सच्चाई जान चुकी है तथा गुजरात विधानसभा के चुनाव में हम आपको असली औकात दिखाएंगे.
मोदी जी एक के बाद एक झूठ बोलते रहते हैं. कांग्रेस पर देश को लूटने का आरोप लगाते रहते हैं जबकि वह खुद अमीरों के साथ हमेशा खड़े मिलते हैं.
यही वजह है कि हमने कहा है- मोदी झूठों के सरदार हैं, आप गरीबों की जमीन लूट रहे हैं, आदिवासियों की जमीन छीन रहे हैं.
जल, जंगल, जमीन को बर्बाद कर रहे हैं. आप ऐसे लोगों के साथ खड़े हैं जो हमें लूट रहे हैं. खरगे यहीं नहीं रुके बल्कि कहा कि भाजपा ने सरदार पटेल को भुला दिया.
आरएसएस के दफ्तरों में उनकी कभी फोटो नहीं होती थी. किंतु आज वोट की राजनीति के कारण भाजपा बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को पसंद ना करने के बाद भी उन्हें याद कर रही है.
इन्होंने आरएसएस पर भी प्रहार करते हुए कहा कि महात्मा गांधी को किसने मारा.. नाथूराम गोडसे.? और गोडसे था कौन वह इन्हीं लोगों का करीबी था.
आरएसएस तथा हिंदू महासभा के लोगों ने ही महात्मा गांधी की हत्या किया. वास्तविकता यह है कि गुजरात को गांधी, पटेल तथा जवाहरलाल नेहरू ने बनाया है.
अगर देखा जाए तो भाजपा विगत 27 वर्षों से गुजरात की सत्ता पर काबिज है. किंतु लोग अब भी यहां पर भूख से मर रहे हैं, बच्चे कुपोषित हैं,
सरकारी विभागों में 30 लाख खाली पद हैं. अब चुनाव आ रहे हैं तो यह लोग नौकरी की बात कर रहे हैं. मोदी जी नियुक्ति पत्र बांटते हुए घूम रहे हैं.
यह दोहरा चरित्र अब नहीं चलेगा, जनता सब जानती है और इसका परिणाम भी आपको गुजरात विधानसभा चुनाव में दिखेगा.