भारतीय संविधान में जहां एक तरफ देशवासियों को धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार देने के साथ अपने धर्म के प्रचार-प्रसार तथा खुले तौर पर मनाने की स्वतंत्रता दे रखी है
वहीं कथित तौर पर कुछ धर्म के ऐसे भी ठेकेदार घूम रहे हैं जो अपने धर्म की तुलना में किसी अन्य के प्रचार-प्रसार को देख और सहन नहीं कर सकते हैं.
गुजरात के वडोदरा में सांता क्लॉज की ड्रेस पहन कर घूम रहे एक शख्स को पीटने का वीडियो वायरल हुआ है.
बताया जा रहा है कि इस शख्स का नाम शशिकांत डाभी है जो मकरपुर् क्षेत्र के अवधूत सोसायटी में एक ही परिवार के घर क्रिसमस की बधाई देने पहुंचे थे.
इनके साथ ईसाई समुदाय के कुछ नेता भी थे जो शांतिपूर्वक अपने घर में क्रिसमस का जश्न मना रहे थे. हिंदू समुदाय से संबंध रखने वाले लोगों का समूह
अचानक इनके घर में घुसकर सांता बने शशिकांत के ऊपर न केवल हमला कर दिया बल्कि उनकी पोशाक उतारने के लिए भी मजबूर कर दी.
धमकी भरे लहजे में यह कहा जा रहा था कि यह हिंदुओं का क्षेत्र है यहां पर इस तरह की किसी भी प्रकार का जश्न नहीं मनाने दिया जाएगा.
इस विषय में मकरपुरा पुलिस इंस्पेक्टर रश्मिन सोलंकी ने बताया कि कुछ लोगों ने सांता क्लॉस की ड्रेस में चॉकलेट बांटने पर आपत्ति जताया जिसके कारण दो समुदायों में बहस शुरू हुई.
ईसाई समुदाय के लोग पुलिस के पास सहायता और सुरक्षा मांगने के लिए आए ताकि वे शांति पूर्वक अपना जुलूस निकाल सकें.
हमारी तरफ से उन्हें पूरी सहायता दी जाएगी इसके अतिरिक्त शिकायत के आधार पर कार्यवाही भी की जाने की तैयारी चल रही है.