गुलहरिया थाना क्षेत्र के सरहरी चौकी अंतर्गत भभौर निवासी राम आज्ञा चौधरी का 25 वर्षीय पुत्र नीरज चौधरी रमवापुर अपने बगीचे में फांसी लगाकर आत्महत्या किया.
घटनास्थल पर मुकामी पुलिस पहुंचकर लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार राम आज्ञा चौधरी के
दो पुत्र पंकज चौधरी नीरज चौधरी में से नीरज छोटा लड़का था. बड़ा पंकज अपने पत्नी दो बच्चों के साथ अलग रहता है.
नीरज की डेढ़ माह की एक पुत्री के साथ पत्नी अपने मायके कैथवलिया में एक माह से रह रही थी. बुधवार को रात्रि में नीरज मोहर्रम के जुलूस में सम्मिलित हुआ था.
आज बृहस्पतिवार को सुबह रमवापुर नीरज के बगीचे में उसकी लटकती लाश दिखाई दी सुबह दौड़ने वाले बच्चे देखकर अगल-बगल के गांव में फोन से सूचना देकर अवगत कराया.
भीड़ पहुंचने पर ग्रामवासियों ने रामाज्ञा चौधरी के सुपुत्र नीरज चौधरी के रूप में किया. अब नीरज क्यों पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की, यह जांच का विषय है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि नीरज पेड़ पर लटक कर आत्महत्या किया या कुछ साजिशकर्ताओं ने हत्या कर पेड़ से लटका दिया.
यह जांच का विषय है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा हो सकेगा. बहरहाल परिवार जनों का रोते-रोते बुरा हाल हो रहा है. रामाज्ञा का कमासूत बे टा नीरज अब इस दुनिया में नहीं है, पत्नी कैथवालिया से घर पहुंच चुकी है.