जमीन से जुड़े, जनता के चहेते, पहलवानी का शौक रखने वाले साइकिल से चलते हुए मुख्यमंत्री तक का सफर तय करके मुलायम सिंह यादव ने दिखा दिया कि इरादे और हौसलों में दम है तो अमीरी- गरीबी कोई मायने नहीं रखती है.
मिली सूचना के मुताबिक उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री तथा समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का लंबी बीमारी के पश्चात गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया है.
ऐसा बताया जा रहा है कि इनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 1 अक्टूबर को आईसीयू में भर्ती किया गया था. निधन की सूचना मिलते ही
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर व्याप्त हो गई है. यहां आपको याद दिला दें कि 3 माह पूर्व उनकी पत्नी साधना गुप्ता के निधन की सूचना प्राप्त हुई थी.
मुलायम सिंह यादव के निधन की जानकारी देते हुए सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मेरे आदरणीय पिताजी तथा सबके नेताजी अब नहीं रहे.
'नेता जी' मुलायम सिंह यादव का 82 साल की उम्र में निधन, सदमे में समर्थक. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी.#MulayamSinghYadav #Netaji pic.twitter.com/CvzgBn1FAx
— The Mooknayak (@The_Mooknayak) October 10, 2022
मुलायम सिंह यादव से जुड़े महत्वपूर्ण तथ्य:
मुलायम सिंह का जन्म 22 नवंबर, 1939 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में हुआ था. इन्होंने एमए तक की पढ़ाई करते हुए 55 वर्षों से अधिक समय तक राजनीति में अपना समय बिताया.
उत्तर प्रदेश के जसवंतनगर से विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुँचे. उसके बाद 8 बार विधायक निर्वाचित हुए, 7 बार लोकसभा सांसद बनने का मौका मिला.
1996 में इन्हें यूनाइटेड फ्रंट गठबंधन की सरकार में रक्षा मंत्री बनने का अवसर मिला था. यदि राजनीतिक कैरियर की बात करें तो 1977 में
पहली बार जनता पार्टी से उत्तर प्रदेश के मंत्री बने थे जबकि 1989 में यूपी के सीएम भी बने. इसके बाद 1993 से 2003 में भी तीन-तीन बार मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश का नेतृत्व किया.