हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसे की अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर किया हत्या

प्राप्त खबरों के मुताबिक हैती के राष्ट्रपति जोवेनल मोइसे की हत्या उस समय कर दी गई जब वह अपने निजी आवास में मौजूद थे.

हमलावरों के द्वारा की गई गोलीबारी के कारण उनकी पत्नी मार्टिनी मई से घायल होने के कारण अस्पताल में इलाज करा रहे हैं यद्यपि इस हत्या के पीछे क्या मुख्य वजह है इसका पता नहीं चल सका है.

फ़िलहाल सुरक्षा बलों ने हत्या में शामिल चार लोगों को मार गिराया है वहीं दो अन्य हमलावरों को गिरफ्तार करके कड़ाई से पूछताछ कर रहे हैं.

अमेरिका और यूरोप सहित दुनिया भर के नेताओं ने मोइसे की हत्या की खबर सुनकर कड़ी निंदा करते हुए इस कैरीबियाई देश में शांति और व्यवस्था बनाए रखने के लिए लोगों से अनुरोध किया है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्वीट करते हुए करते हुए लिखा है कि-“वह राष्ट्रपति मोइसे के मौत की खबर सुनकर स्तब्ध और दुखी हैं. साथ ही यह भी कहा है कि हमारी संवेदना उनके परिवार और हैती की जनता के साथ है.”

यह घिनौना कृत्य है और मैं शांति की अपील करता हूं. इस घटना के विषय में व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जैन साकी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि मुश्किल के इस घड़ी में हैती की मदद करने के लिए अमेरिका सदैव तैयार है.

ताइवान की राष्ट्रपति साईं इन वेंग ने भी ट्विटर के जरिए अपना शोक साझा किया है. उन्होंने लिखा है कि हम प्रथम महिला के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं और मुश्किल के इस क्षण में हैती के साथ हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!