भाजपा सांसद महंथ बालक नाथ ने दलितों के 900 बीघा जमीन पर बाहुबलियों के साथ मिलकर किया कब्जा

प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरियाणा के रोहतक में दलित समाज के मठ अवघड पीर बाबा की 900 बीघा जमीन पर जबरन कब्जा करने का खुलासा हुआ है.

इस विषय में राजस्थान के अलवर से चुने गए भाजपा सांसद बालक नाथ ने अपने बाहुबलियों के साथ मिलकर पीर बाबा की 900 बीघा जमीन हड़प लिया है.

इस संबंध में दलितों का आरोप है कि बालक नाथ ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर दलित महंथ की समाधि भी तोड़ा जिसके कारण इस क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है.

संपूर्ण मामले पर रोष जताते हुए दलित नेता डॉक्टर उदित राज ने क्षेत्र का दौरा करके रोहतक में पंचायत का आयोजन किया है.

दलित नेताओं के परिषद के महासचिव ओम सुधा ने बताया है कि- आरएसएस और भाजपा सांसद दलितों के साथ अन्याय कर रहे हैं.

यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दलितों के पैर धोने का नाटक करते हैं जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि दलितों को कोई छू भी नहीं सकता.

किन्तु इन्हीं के नाक के नीचे और खट्टर सरकार के सामने दलितों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं. पंचायत की संयोजिका कांता लडिया का कहना है कि-

“श्री सिद्ध बाबा सूरज नाथ दलित समाज के डेरे पर 27 मार्च को भाजपा सांसद बालक नाथ द्वारा हथियारों के बल पर गुंडों के द्वारा कब्जा कर लिया गया है.”

दलित नेता उदित राज ने बताया है कि बाबा मस्तनाथ के पास बहुत बड़ा मठ था जिसका एक टुकड़ा इन्होंने अपने दलित शिष्य को दिया था जो तकरीबन 900 बीघे की जमीन है.

वर्तमान में इसकी कीमत सैकड़ों करोड़ की है किंतु अब वहां बाबा बालक नाथ जो कि भाजपा सांसद हैं उस जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर लिया है.

किसानों के अतिरिक्त दलितों के साथ भाजपा द्वारा किया गया अन्याय पूरी दुनिया की नजर में है. जब तक हम अपनी जमीन भाजपा मुक्त नहीं करवा लेंगे तब तक आंदोलन जारी रखेंगे.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!