भाजपा का सत्ता में रहने पर कश्मीर, पंजाब और हरियाणा में नहीं पनपेगा आतंकवाद: अमित शाह

हरियाणा: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के जगाधरी तथा टोहाना की चुनावी रैलियां को संबोधित करते हुए भाजपा के पक्ष में जहां मतदाताओं के लिए लोक लुभावने वादे किए.

वहीं बताया कि जब तक भाजपा है तब तक आतंकवाद को पनपने का कोई मौका नहीं दिया जाएगा. इस दौरान शाह ने विपक्षी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि

हुड्डा पिता और पुत्र आपस में लड़ रहे हैं जबकि भाजपा में मनोहर लाल खट्टर ने खुद युवा नेता नायक सिंह सैनी के लिए अपनी सीट छोड़ दिया था.

अपनी बात को आगे बढ़ते हुए कांग्रेस को दलित विरोधी पार्टी भी करार देने में अमित शाह नहीं चुके. इन्होंने खुले तौर पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ने कुमारी शैलजा तथा अशोक तंवर जैसे दलित नेताओं का अपमान किया है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने आरक्षण पर राहुल गांधी के द्वारा की गई टिप्पणी का जिक्र करते हुए बताया कि कांग्रेस नेता अमेरिका में जाकर कहते हैं कि विकास के बाद आरक्षण की कोई जरूरत नहीं है.

आखिर इस बयान के माएने क्या हैं.? वास्तव में अगर कोई अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग की रक्षा कर सकता है तो वह केवल पीएम मोदी हैं.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!