हरियाणा में होने जा रहे विधानसभा चुनाव 2024 जहां एक तरफ राजनीतिक बहस का मुद्दा बना हुआ है वहीं भाजपा और कांग्रेस द्वारा उतारे जा रहे विधानसभा प्रत्याशियों को लेकर के भी खूब चर्चा हो रही है.
ताजा मामला देश के चर्चित जाने-माने पहलवान तथा किसान कांग्रेस के वर्किंग चेयरमैन बजरंग पुनिया से जुड़ा है जिन्हें विदेशी नंबर से कॉल करके जान से मार देने की धमकी मिली है.
व्हाट्सएप के जरिए प्राप्त इस मैसेज में लिखा है कि-“बजरंग कांग्रेस छोड़ दो वरना तेरे और तेरे परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा.
यह हमारा आखिरी संदेश है, चुनाव से पहले हम दिखा देंगे की हम क्या चीज हैं. जहां शिकायत करनी है कर लो या हमारी पहली और आखरी चेतावनी है.”
मामले को गंभीरता से लेते हुए बजरंग पूनिया ने जब बहालगढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराया तो जाँच शुरू हो गई. एक राष्ट्रीय खिलाड़ी और जनता के बीच मशहूर होने की वजह से बजरंग पूनिया के साथ बड़ा जन सैलाब खड़ा होता हुआ दिखाई दे रहा.
आपको बता दें कि पिछले कई महीनों से दिल्ली की जंतर मंतर पर बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट सहित कई अन्य पहलवान अपनी सुरक्षा तथा विनेश के साथ हुए यौन उत्पीड़न को लेकर संघर्ष कर रहे हैं.
इसमें बड़ा नाम भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह का आया है जिसकी जांच अभी भी जारी है. फिलहाल विनेश और बजरंग पुनिया दोनों कांग्रेस में शामिल हो चुके हैं और अलग-अलग क्षेत्र से विधानसभा के प्रत्याशी भी बने हुए हैं.