हाथरस मर्डर केस के मुख्य आरोपी गौरव शर्मा की तलाश में पूर्वांचल तक दबिश

मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के हाथरस में किसान नेता अमरिश की हत्या करके फरार होने वाले एक लाख के इनामी बदमाश गौरव शर्मा की तलाश में

अलीगढ़ और हाथरस पुलिस की कई टीमें पूरी मुस्तैदी के साथ खोज में लगी हुई है. गौरव शर्मा के परिचितों, दोस्तों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है.

ऐसा बताया जा रहा है कि गौरव शर्मा का राजनेताओं से कनेक्शन है जिसकी पुष्टि के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पुलिस अपने स्तर से प्रयास कर रही है.

इस विषय में एडीजी आगरा जोन राजीव कृष्णा ने कहा है कि अलीगढ़ हाथरस की टीमें तेज गति से गौरव की तलाश कर रही हैं और उसे जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.

आपको यहां बताते चलें कि हत्यारोपी गौरव सफेद रंग की क्रेटा कार से चला करता था. ध्यान देने वाला पहलू यह है कि इस कार पर न केवल विधायक लिखा है बल्कि इस पर सचिवालय का स्टीकर भी लगा हुआ है.

ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सफेद रंग की कार से उसने इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है. कार के संबंध में जब परिवहन विभाग से जानकारी जुटाई गई तो

पता यह चला है कि इस क्रेटा कार का नंबर मुनेश कुमार शर्मा के नाम पंजीकृत है. गौरव के पिता का नाम भी मुनेश है ऐसे में अब इस बात की तस्दीक की जा रही है,

कि आखिर किसकी शह पर गौरव स्टीकर लगाकर सभी पर न केवल रौब झाड़ तथा बल्कि टोल प्लाजा पर बिना टैक्स दिए ही गुजर जाता था.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!