मिली जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्रालय लोगों के विषय में सुरक्षा देते हुए अब कोविन वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है.
दरअसल, कोविड 19 के विरुद्ध कोरोनावायरस वैक्सीन सुरक्षा कवच माना जा रहा है, यही वजह है कि केंद्र सरकार ने वैक्सीनेशन को रफ्तार देने के लिए नियमों में ढील दिया है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों को सुविधा देते हुए कोविन ऐप या वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया हैhttps://t.co/0Kxb7s1dQE
— News18 Hindi (@HindiNews18) June 16, 2021
अब 18 वर्ष से ऊपर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन साइट रजिस्ट्रेशन करके भाग ले सकता है. इस वैक्सीन को देश के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचाने के लिए
हेल्थ वर्कर्स तथा आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण इलाकों और शहरी स्लम इलाकों में जाकर जागरूकता फैलाने का कार्य सौंपा गया है. चुंकि ग्रामीण क्षेत्रों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए
अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, यही वजह है कि इस तरह के बदलाव स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा किए गए हैं. देश में वैक्सीन के लिए 13 जून तक 28.36 करोड़ रजिस्ट्रेशन (जो 58 प्रतिशत) लगभग लोगों ने कराया है.
तब से लेकर अभी तक 26 करोड़ लोगों को वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है तथा और भी प्रयास इस दिशा में दिनों दिन किया जा रहा है.