लोकसभा चुनाव में इस बार मुस्लिम सांसदों की हुई बढ़त, सभी पार्टियों ने उतारे थे मुस्लिम उम्मीदवार


BY- THE FIRE TEAM


इस बार के लोकसभा चुनाव के परिणाम काफी दिलचस्प आए। जहां एक तरफ ये कयास लगाए जा राहे थे कि यूपी में गठबंधन का प्रदर्शन अच्छा होगा वहीं गठबंधन बुरी तरह फेल हो गया। इसके अलावा भी एक नई बात सामने आयी है।

इस बार लोकसभा चुनाव में पहले के मुकाबले मुस्लिम सांसदों की बढ़त देखने को मिली है। इस बार के लोकसभा चुनाव में दो मुस्लिम सांसदों की बढ़त हुई है। जहां पिछले चुनाव में मुस्लिम सांसदों की संख्या 23 थी, वहीं इस बार 25 हो गयी है।

इस बार लोकसभा चुनाव में हर पार्टी ने अपने क्षेत्र में मुस्लिम कैंडिडेट को टिकट दिया था जिसमें से कुछ ने जीत दर्ज की और कुछ को हार का सामना करना पड़ा।

किस पार्टी के कितने मुस्लिम संसद

बीजेपी – बीजेपी ने इस बार कुल 6 मुस्लिम उम्मीदवार चुनाव में उतारे थे जिसमें से 3 बंगाल और 3 कश्मीर में थे। हालांकि, कहीं भी बीजेपी ने जीत हासिल नहीं की।

बसपा-सपा – बसपा और सपा की गठबंधन सरकार ने यूूपी मेंं बसपा  3 और सपा ने भी 3 तीन मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा। बसपा के तरफ से कुंवर दानिश अली (अमरोहा), अफजल अंसारी (गाजीपुर) और हाजी फजलुर रहमान (सहारनपुर) ने चुनाव लड़ा था। वहीं सपा ने इस बार एसटी हसन (मुरादाबाद), शफीक रहमान बार (संभल) और आजम खान (रामपुर) को चुनाव में उतारा था।

सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवार बंगाल में थे, जहां ममता बनर्जी ने कुल 6 मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारा था तो वही कांग्रेस ने सिर्फ 1 उम्मीदवार मैदान में उतारा।

हैदराबाद में असदुद्दीन ओवैसी जो AIMIM पार्टी के है उन्होंने इस बार भी वहां से रिकॉर्ड जीत हासिल की। कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यहां से फारूक अब्दुल्ला, मोहम्मद अकबर लोन और हनानी मसूदी ने जीत दर्ज की है।


 

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!