BY- THE FIRE TEAM
हिमाचल प्रदेश कोटखाई के गांव कोटी में सात घर और एक सामुदायिक भवन जलकर राख हो गया। इस घटना में करीब 2 करोड़ से भी ज्यादा के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। घटना में एक मवेशी के भी जिंदा जलने की सूचना है।
स्थानीय पुलिस, अग्निशमन और स्थानीय लोगों की सहायता से राहत व बचाव कार्य में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात करीब 2:30 बजे कोटखाई के क्यारी क्षेत्र के कोटी गांव में आग लग गई। अग्निकांड में करीब आठ मकान जलकर राख हो गए। ये मकान पूर्व प्रधान पदम् सिंह, राजेन्द्र राजटा, रमेश, निशांत, भोपिंदर, वीरेंद्र मैहता और राधो देवी गंगटा का बताया जा रहे हैं। आग पर काबू कर लिया गया है। वहीं, प्रशासन की तरफ से अभी नायब तहसीलदार कोटखाई ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया।
सर्दी के इस मौसम में लोगों पर ऐसी आपदा से लोगों के बीच स्थिति काफी तनावपूर्ण बनी हुई है।
समस्त जनता से निवेदन करता हूं कि ऐसे विकट समय में जरूर पीढित परिवारों की सहायता के लिए आगे आयें और यथा सम्भव योगदान अवश्य करें। बूंद बूंद से घड़ा भरता है एक दूसरे कीमदद से ही बुरा वक्त निकलता है।
घयाल क्षेत्रवासियों और कोटखाई वासियों से विनम्र निवेदन करना चाहूंगा कि हर बार की तरह इस बार भी अपनी भूमिका अवश्य निभायें।
जो भी मित्र सहायता करना चाहते है वे निम्न नंबर पर कॉल कर सकते हैं-
7696434735
इंसानियत ही धर्म है।