मिली सूचना के मुताबिक भारत के वैज्ञानिकों ने देश में फैल रहे कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने तथा नष्ट करने के लिए एक ऐसे फेस मास्क की खोज किया है जो कोरोनावायरस को 3 मिनट के भीतर समाप्त कर सकता है.
इस संबंध में इंस्टीट्यूट फॉर स्टेम सेल साइंस एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन, बेंगलुरु के शोधकर्ताओं की एक टीम ने जी- फैब नाम से एक कीटाणु नाशक कपड़े का विकास किया है.
इस कपड़े की खासियत यह है कि इसके संपर्क में आने वाले बैक्टीरिया तथा वायरस स्वत: ही नष्ट हो जाते हैं. जैसा कि हम जानते हैं कोरोनावायरस के संक्रमण से बचने के लिए हम निरंतर अपने चेहरों और हाथों को धोने के साथ मास्क पहनते हैं.
इसका सीधा असर कोरोनावायरस और मनुष्य के बीच होने वाले संपर्क को रोकना है, तभी हम इससे सुरक्षा पा सकते हैं. तमिलनाडु स्थित एक कंपनी ने इस फेस मास्क को जी 99 प्लस के नाम से बेचने के लिए बनाना प्रारंभ कर दिया है.
प्रत्येक मास की कीमत ₹249 तथा इसे आसानी के साथ धुलाई करने के बाद पुनः उपयोग में लाया जा सकता है. कोविड-19 के विरुद्ध मोर्चा लेने वाले परियोजना के एक प्रमुख वैज्ञानिक प्रवीण वेमुला ने बताया है कि-
“हमने ऐसे अणु को विकसित किया है जो संपर्क में आने पर वायरस और कीटाणुओं को निष्क्रिय कर देने का गुण रखता है. दरअसल इस कपड़े के तंतु में कुछ ऐसे तार जुड़े हुए हैं जो इसे रोगाणु रोधी बनाता है.”