आधुनिक तकनीक के प्रयोग से देश का पहला ‘वर्टिकल ब्रिज’ बनेगा धनुष्कोडी में

मिली सूचना के मुताबिक भारत के तमिलनाडु राज्य क्षेत्र में दुनिया की सबसे आधुनिक तकनीक से युक्त बनाये जाने वाले पंबन ब्रिज का काम फिर से शुरू हो चुका है.

इस नवीन को पुल को लिफ्ट ब्रिज कहते हैं जो देश का पहला ब्रिज होगा. यह पानी के जहाजों के गुजर जाने के बाद फिर से अपनी जगह पर शिफ्ट हो जाएगा ताकि वहां से रेलगाड़ियों का आवागमन आसानी से हो सके.

ऐसा बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद प्रारंभ होने वाले इस पुल को आने वाले 2 वर्षों में पूरा कर लिया जाएगा. इस पुल के बन जाने से राम भक्तों को रामेश्वरम तक पहुंचने में सहूलियत होगी.

इसके दो बड़े फायदे होंगे पहला यह होगा कि धार्मिक यात्रा करनी सरल होगी तथा दूसरा बड़ा फायदा पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

आपको बताते चलें कि रामेश्वरम से धनुष्कोड़ी तक बनाए जाने वाले इस रेलवे लाइन की लंबाई 18 किलोमीटर होगी. धनुष कोडी में ही रामसेतु (ऐडम्स ब्रिज) का एक छोर मौजूद है.

उस समय एक भीषण तूफान आ जाने के कारण यह रेलवे लाइन पूरी तरह नष्ट हो गई थी और इस घटना के वक्त एक ट्रेन चपेट में आ गई जिसके कारण उसमें सवार सभी लोग मारे गए थे.

पंबन ब्रिज बनाने की जिम्मेदारी रेल विकास निगम लिमिटेड को दी गई है जिसे लगभग 250 करोड़ रुपए की लागत से बनाकर पूर्ण किया जाएगा.

Leave a Comment

Translate »
error: Content is protected !!