NEW DELHI: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए सभी राजनीतिक दल जनता को अपने पक्ष में वोटिंग करने के लिए लुभावने वादे कर रहे हैं.
कांग्रेस ने भी अपना चुनावी मेनिफेस्टो जनता के सामने लाया है जिसको देखकर हंगामा मच गया है. कांग्रेस के इस घोषणा पत्र का आधार है-ज्ञान (GYAN)
यहाँ G का अर्थ है यदि कांग्रेस को जनता अपना आशीर्वाद देती है तो वृद्धा, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि बढ़ाकर कम से कम ₹1000 प्रतिमाह कर दिया जाएगा.
साथ ही रेल यात्रा में वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट की व्यवस्था को पुनः शुरू किया जाएगा. जैसा कि हम जानते हैं कोविड के बाद वरिष्ठ नागरिकों को रेल टिकट पर रियायत की व्यवस्था बंद चल रही है.
वहीं सामाजिक-आर्थिक, जाति जनगणना करने तथा पिछड़े, दलित तथा शोषण वर्गों की स्थिति में सुधार लाने के लिए सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है.
आरक्षण की सीमा पर 50% का काइपिंग हटाने के साथ ही ईडब्ल्यूएस आरक्षण के दायरे में हर वर्ग को लाकर भूमिहीन लोगों को जमीन देने
तथा इस वर्ग के लिए आरक्षित रिक्त पद भरने का भी संकल्प कांग्रेस ने शामिल किया है. वहीं Y का अर्थ युवाओं से है.
कांग्रेस ने इस संदर्भ में कहा है कि सत्ता में आने पर सेना में भर्ती के लिए अग्नि वीर योजना को बंद कर दिया जाएगा.
साथ ही केंद्र सरकार के 30 लाख रिक्त पदों पर भर्ती करके भर्ती कैलेंडर जारी किया जाएगा तथा सरकारी भर्तियों के लिए आवेदन शुल्क भी समाप्त कर दिया जाएगा.
वहीं डिप्लोमा होल्डर या कॉलेज स्नातक के लिए 1 साल की पेड अप्रेंटिस व्यवस्था भी लागू होगी. 15 मार्च, 2024 तक एजुकेशन लोन
ब्याज सहित माफ करने के साथ ही स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए 5000 करोड रुपए का फंड बनाने का भी वादा किया गया है.
आपको यहां बताते चलें कि इस चुनावी समर में युवाओं को साधे रखने की रणनीति सभी राजनीतिक दल बने हुए हैं क्योंकि वर्ष 2019 के आम चुनाव की
बात करें तो 41% युवाओं ने भाजपा के पक्ष में इसी वजह से वोट दिया था कि सत्ता आने पर उन्हें रोजगार मिल जाएगा.
कृषि कानून के विरुद्ध किसानों के आंदोलन का जिक्र करते हुए स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के मुताबिक एमएसपी की कानूनी गारंटी देने का वादा भी कांग्रेस ने किया है.
अपने न्याय पत्र में कृषि वित्त को लेकर स्थाई आयोग बनाने का वादा करते हुए कृषि ऋण की सीमा तथा ऋण राहत को लेकर समय-समय पर रिपोर्ट देने की बात कही गई है.
बड़े गांव तथा छोटे शहरों में किसानों के लिए खुदरा बाजार शुरू करने का भी वादा कांग्रेस के इस घोषणा पत्र में दर्शाया गया है.
जैसा कि एमएसपी को लेकर किसान लंबे समय से सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं N का मतलब महिलाओं के लिए
महालक्ष्मी योजना शुरू करके प्रत्येक गरीब परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष एक लाख रुपए की राशि देने का वादा कांग्रेस ने दोहराया है.
पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण से संबंधित कानून में जरूरी बदलाव करके 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव से ही आरक्षण की सुविधा उपलब्ध कराने का वादा किया गया है.