गोरखपुर: इंडिगो एयरलाइंस में एयर होस्टेस की नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती की आपत्तिजनक फोटो प्राप्त करके अश्लील हरकत करने के लिए
ब्लैकमेल करने वाला अभियुक्त अजहरुद्दीन पुत्र गुलजार निवासी 302 चक्सा हुसैन थाना गोरखनाथ उम्र 22 वर्ष को प्रभारी साइबर क्राइम सेल उपनिरीक्षक महेश कुमार चौबे के नेतृत्व में
प्रभारी निरीक्षक निरीक्षक बड़हलगंज मनोज कुमार राय सीसीओ साइबर क्राइम सेल शशि शंकर राय सीसीओ शशिकांत जयसवाल साइबर क्राइम सेल ने झूमिला बाजार बड़हलगंज से गिरफ्तार किया.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह के परीक्षण में सोशल मीडिया के माध्यम से आपत्तिजनक
अश्लील टिप्पणी व फोटो पोस्ट करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल टीम को लगाया गया था जिस के क्रम में
नौकरी दिलाने के नाम पर फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर युवती की आपत्तिजनक फोटो प्राप्त कर ब्लैकमेल करने वाले अभियुक्त को साइबर सेल की मदद से थाना बड़हलगंज की
पुलिस टीम द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सीम के साथ अजहरुद्दीन पुत्र गुलजार को झूमिला बड़हलगंज से गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ महेंद्र पाल सिंह ने अपराध शाखा कार्यालय में प्रेस वार्ता कर उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया व आम लोगों से अपील किया कि अपना यूजर आईडी एवं पासवर्ड किसी से शेयर न करें.
सोशल नेटवर्किंग साइट का पासवर्ड, मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि आदि न रखें पासवर्ड हमेशा स्ट्रॉन्ग रखें तथा पासवर्ड में अल्फाबेट न्यूमैरीक स्पेशल कैरेक्टर आदि का प्रयोग अवश्य करें.
टू फैक्टर ऑथेंटिकेशन का प्रयोग करें, अनजान व्यक्तियों की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने में सावधानी बरतें. फेसबुक पर प्रोफाइल लॉक लगाकर रखें.
सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के माध्यम से यदि आपके परिचित द्वारा मैसेज करके पैसे की मांग की जाए तो उनसे फोन से संपर्क करने के उपरांत ही लेनदेन करें.
फेसबुक, इंस्टाग्राम, मैसेंजर आदि पर अपनी निजी जानकारियां और फोटो पोस्ट शेयर करने में सावधानी बरतें, किसी भी लिंग के मैसेज पर क्लिक करने से बचें.
आधार कार्ड, पैन कार्ड, डीएल, बायोडाटा, ओटीपी आदि व्हाट्सएप फेसबुक के मैसेंजर इंस्टाग्राम टि्वटर आदि सोशल साइट पर शेयर करने व किसी अनजान व्यक्ति को नौकरी आदि के लाभ को शेयर ना करें.
अगर आपको बार-बार फोन कर कोई परेशान करता है तो नजदीकी थाना अध्यक्ष को सूचित करें या वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराएं जिससे उसके ऊपर तत्काल कार्यवाही किया जा सके.