इंदौर: मिली जानकारी के मुताबिक पलासिया थाना क्षेत्र के मनोरमागंज में स्थित अपने फ्लैट पर इंदौर के जाने-माने व्यवसाय तथा केक्स एंड क्राफ्ट के मालिक मनीष लुल्ला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है.
घटना की खबर होते ही उनके परिजन जब मनीष को निजी अस्पताल पर इलाज के लिए लेकर पहुंचे तो वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.
आत्महत्या की घटना से चर्चाओं का विषय गर्म हो गया है क्योंकि मनीष लुल्ला दिल्ली कॉलेज के बोर्ड मेंबर धीरज लुल्ला के भाई भी हैं.
साथ ही मध्य प्रदेश के इंदौर में ‘केक्स एंड क्राफ्ट’ की 6 से अधिक शाखाएं भी हैं. एहतियात के तौर पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए लुल्ला के फ्लैट को सील करके जांच में जुटी हुई है.
इसमें मुख्य रूप से मनीष लुल्ला के फोन कॉल्स खंगालने के साथ अन्य सूत्रों पर तफ्तीश जारी है.
बता दें कि वर्ष 2013 में केक्स एंड क्राफ्ट की पहली ब्रांच खोली गई थी जिसका उद्देश्य था कि ग्राहकों तक ताजा बेकरी उत्पाद पहुंचाया जाए. ग्राहकों की मांग पर अलग-अलग तरीके के यूनिक और स्पेशल केक
बनाने के लिए बेकरी की दुनिया में केक्स एंड क्राफ्ट की अपनी अलग पहचान है. जैसे-3D केक, फोटो केक, शेप केक इत्यादि.
घटनास्थल से किसी प्रकार की कोई सुसाइड नोट ना मिलने की वजह से मनीष लुल्ला के मौत का राज पेचीदा हो गया है.
इसमें मुख्य रूप से मनीष लुल्ला के फोन कॉल्स खंगालने के साथ अन्य सूत्रों पर तफ्तीश जारी है. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.